all of us are dead episode 1 || 2022 || रिव्यू हिंदी मैं || पूरे एपिसोड की रियल कहनी हिन्दी मैं || netflix web series, - Moviegyaan | Movie reviews, News, Hollywood, Bollywood, Webseries.

Saturday, 8 October 2022

all of us are dead episode 1 || 2022 || रिव्यू हिंदी मैं || पूरे एपिसोड की रियल कहनी हिन्दी मैं || netflix web series,


all of us are dead episode 1 || 2022 || रिव्यू हिंदी मैं || पूरे एपिसोड की रियल कहनी हिन्दी मैं ||netflix web series,



About : 

Yoon chan-young
Park ji-hu
Cho yi-hyun 
Lemon 
Yoo in-soo 
Lee yo-mi

Directed by : lee jae-kyoo 

मूवी की स्टोरी : 

कहानी की शुरुआत होती है कोरिया में। कुछ स्कूल स्टूडेंट्स या चार बच्चे मिलके एक जिनसु नाम के बच्चे को मार पिट रहे हैं और भूली कर रहे हैं। अब कोरिया का स्कूल है तो बोली तो बनता ही बनता है अब यहाँ पर ये लोग। 

बहुत महत्त्व देते हैं। तभी जिनसु की बॉडी में कुछ हमें अलग तरीके की ऐक्टिविटी होती दिखती है। जैसे कोई ज़ोंबी बनता है तो वैसा होता है तो बिलकुल सेम वैसे ही और तभी उठकर ये इनको मारने पीटने लग जाता है और इतना मतलब बेताब सा हो जाता है।


जैसे कि जो भी हो जाते हैं वो कुछ नहीं देखते है। जब वो किसी बार टैग करते हैं तो ये नहीं देखते की आगे कुआं है की खाये बस वो चढ़ बैठते हैं। अच्छा ये भी उनको पर कूदता है और कूद कर छत से नीचे आकर गली में पसर जाता है और नीचे गिरने के बाद ये बिलकुल भी नहीं है। तो इन चारों हरामियों को लगता है की ये मर चुका है। 

बट फिर हम अगले ही पल देखते है। हॉस्पिटल का सीन हॉस्पिटल में जिनसु को ऐडमिट किया गया, यहाँ पर इसके डैड से मिलने के लिए आते हैं। इसके डैड का नाम है मिस्टर ली। ये दोनों कुछ बातें करते हैं जो हमें यहाँ पर कुछ भी समझ नहीं आती क्योंकि ये लोग कुछ पुरानी बातों के बारे में बात कर रही है। 


यहाँ पर मैं अगर आपको बताऊँ तो इस जिंसों को पता था कि मैं जो भी बन सकता हूँ, उसके फादर को भी पता था कि जो भी बनने वाला है तो यही आपस में दोनों बातें कर रहे और जिनसे उठकर अपने फादर पर भी अटैक करता है। यहाँ पर मिस्टर ली बाइबल उठाते हैं और इससे इसके ऊपर बहुत ज्यादा अटैक करता है। 

जब तक हिला डुला बंद नहीं कर देता, इसके फादर मिस्टर ली जिनसु को बैग में डालकर घसीटा लेकर जा रहे हैं तभी उसका हाथ बाहर आ जाता है। चैन खोलकर और मिस्टर ली यानी की अपने फादर को पकड़ लिया जाए और यहाँ पर हमे ये पता चलता है की जो हम इतनी आसानी से नहीं मरते हैं, 


सीनियर से सीधा कट होता है और हम देखते हैं कुछ दिनों बाद का सीन और हमें दिखाया जाता है कोरिया का एक स्कूल यहाँ पे बहुत ज्यादा सुहाना दिन है और हमें बैकग्राउंड से आवाज आ रही है की जो है गर्मियों का मौसम ठीक हो गया है और ठंडी ठंडी हवाए चलने लग गई है। 

सारे बच्चे काफी खुश हैं और वहाँ के कल्चर है। जैसा की स्कूल की साफ सफाई बच्चों को ही करनी पड़ती है तो सब उसी में लगे हुए हैं। वहीं हम साइंस लैब देखते हैं, जिसमें एक लड़की सोई हुई है और ये लड़की मैं बता दूँ कौन है तो ये वही है जो हमने शुरू में चार बच्चों को देखा था। 


भूली करते हुए उनमें जो एक लड़की थी ये वही वाली लड़की है। अब ये लड़की सो कर उठती है, मस्त क्लास में है और यहाँ से उठकर जब जा रही होती है तो इसको लैब में से कुछ आवाज आती है। ये लैब के अंदर जाती है और यहाँ पर देखती है तो एक चूहा होता है और एक चूहे से प्यार करने लगती है 

और उसको उँगली ऐसे करके और अपने पास बुलाती है और वो चूहा इसको काट लेता है और जब काटता है तो उसको ब्लड आने लग जाता है और चूहा अगले ही पल जो भी बन जाता है। अगर जीतने भी लोग जो भी के फैन्स हैं 


उनको पता होगा की अगर जो भी नहीं को काटा है तो ये जो बनेगी बनेगी और तभी वहाँ पर साइंस टीचर आ जाते है। मिस्टर ली और हमें यहाँ पर ये बात पता चलती है की जो मिस्टर ली है वो इनके स्कूल के साइंस के टीचर है और ये लैब उन्हीं का है। मिस्टर ली को जब पता चलता है 

कि इसकी चूहे ने काट लिया है तो मिस्टर ली इस लड़की को बाहर नहीं जाने देते और अंदर ही पकड़ लेते हैं। वहीं छुट्टी का टाइम हम देखते हैं। इस सीरीज के एक अपने मेन करेक्टर को इसका नाम है। किसान स्कीमों में एक रेस्ट्रॉन्ट तो खोल के रखा है, उसमें अब इन्होंने चिकन बनाना भी अच्छा स्टार्ट कर दिया है। 


तो इसलिए कुछ फ्रेंड है जो कि इसको कहते हैं कि हमें अपनी मॉम के हाथ का चिकन खिलाओ। रात को ये सब को ले कर जाता है चिकन खिलाने के लिए और यहीं पर हम देखते हैं। इस सीरीज की दूसरी मेन करेक्टर एक लड़की है। इसका नाम है ओम जो या मस्त। ये लोग चिकन खाते है 

और मस्ती करते हैं और बातों बातों में साइंस टीचर की बात करते हैं। उनसे गन्दी स्मेल आती है। जब से उनका बेटा गायब हुआ है तब से वो कुछ अजीब बिहेव करते है और ये लोग यहाँ पर जिंसों की बात कर रहे हैं और हम यहाँ ये भी पता चलता है की वो गायब हो गया। 


मतलब जब हमने उसको लास्ट टाइम देखा था सूटकेस में उसके बाद उसको किसी ने भी नहीं देखा है। उस बात को बीते हुए करीब कुछ दिन अब हो चूके हैं और फिर ये लोग यहाँ से उठकर बाहर जाने लगते हैं और मैन ऑन जो को पसंद करता। 

बहुत ही ज्यादा पर 29 से पूछती है की मैं खुले वालों में ज्यादा अच्छी लिखती हूँ, ऐसे अच्छी लगती हूँ तो सुन खुश हो जाता है। इसको लगता है की वो जो इसको लाइट करती है फिर ये सारे घर चले जाते है। अब रात को जो स्कूल की बोली वाली लड़की थी, इसको हम देखते हैं। जो की वहीं लैब में बंधी हुई है। 


अभी तक ये जो हम भी नहीं बनी है। अगली सुबह हम देखते है, ओं जो और इसका डैड को जो की ऐसी नॉर्मल सी बातें कर रहे हैं। सन इस के घर पर आ जाता है इसको स्कूल के लिए बुलवाने के लिए और फिर हमें ये भी पता चलता है की ये दोनों सेम बिल्डिंग सेम फ्लोर पर ही रहते हैं। 

यहाँ पर ये लोग स्टोन पेपर सीजर करके गेम खेलते हैं और जिससे लोग डिसाइड करते है की जो हारेगा वो दूसरे यानी जीतने वाले का बैग उठाकर स्कूल तक ले जाएगा। यहाँ पर हार जाती है इसलिए ये इसका बैग उठाकर स्कूल तक जाएगी। ये काफी अच्छा गेम है। 


आप लोग भी जरूर ट्राई करना। फिर हम आ जाते हैं स्कूल में आलिया बहुत ही ज्यादा खुशियों का माहौल फैला कर रखा है। लोगो ने बहुत ही मस्ती में सब आ रहे हैं और यहाँ पर हमे दो से चार और न्यू कैरेक्टर से मिलवाया जाता है जिनको मैं सीरीज में आगे बताऊँगा। 

उनके टाइम आने पर और यहाँ पर काफी खुश हैं। सारे बच्चे हैं पर यार ये लोग गाली बहुत देते हैं स्कूल में और फिर हम देखते हैं उस शुरू वाले बुली लड़कों को इनको हमने छत पर देखा था। ये लोग एक लड़की और एक लड़के को लेकर स्कूल के पीछे वाली जो बिल्डिंग है जहाँ पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है, उसमें जाते हैं 


और यहाँ पर इस लड़के को फालतू में मारने पीटने लग जाते हैं और इसको मार रहे हैं क्योंकि इनका कहना है की जिनसु गायब हुआ था तो इस लड़के ने इंग्लिश की शिकायत कर दी थी। टीचर से ही इन लोगों की वजह से हुआ है। ये कहता है की नहीं मैंने ऐसा कुछ नहीं किया। 

पुलिस की फ्रेंड है। लड़की जीसको ये लोग लेकर आए हैं उसको ये लोग कहते है की अपने सारे कपड़े उतार उसके कपड़े फाड़कर उसको पूरा बिना कपड़ों करके उसकी वीडियो बनाने लग जाते है। पता नहीं कैसा स्कूल है ये अब यहाँ पर एंट्री होती है। हमारे थर्ड मेन कैरेक्टर है 


जिसका नाम है सो यू और ये इन्हें आकर यहाँ पर बचाता है और ये लड़की को धमकी देते हैं की अगर कोई यहाँ से गयी तो हम ये तेरे वीडियो वायरल कर देंगे। वो भी इन लड़कों के वापस आ जाती है और फिर से अपने कपड़े उतार देती है। सो यू अरे वो भी चला जाता है। 

लड़की को खुद ही नहीं बचना तो उसकी हेल्प नहीं कर सकता। अब यहाँ से जाते हुए रास्ते में इसे मिलती है और जो उसको देख कर वो अपने बाल खो देती है और फिर गेम समझा जाता है की वो कल रात को क्योंकि येओंजू को पसंद करती है और फिर ये जैसे यहाँ पर कुछ बातें करती है 


और फिर दोनों क्लास में आ जाते है। क्लास में हम ये पता चलता है की सो यू गौर सन दोनों फ्रेंड्स है और हम यहाँ पर एक और लड़की को देखते हैं जो बहुत ज्यादा गाली देती है। इसको भी यहाँ पर थोड़ा हाईलाइट किया था। आगे रोल होगा नहीं होगा, कुछ हमें नहीं पता। 

अब उनकी क्लास टीचर आती है। व्हाट्सएप से उनके फ़ोन जमा कर लेती है और उस गायब हुई लड़की के बारे में भी पूछती है की किसने उसको देखा था? एक लड़का बताया था की मैंने उसको देखा था। साइंस लैब में लास्ट टाइम टीचर मिस्टर ली के पास जाती है। 


मैं पूछती है की क्या आपके पास वो लड़की आई थी? कहते है की नहीं, मैंने उसे नहीं देखा। तभी टीचर को अंदर से कुछ आवाज आती है। मिस्टर ली कहते हैं की हमने चूहा रखा है। टेस्ट करने के लिए वह खुद रहा होगा। टीचर के जाने के बाद यहाँ से हम देखते है ये लड़की अब जो भी बन चुकी है और मिस्टर ली इसको जीत का कुछ इन्जेक्शन लगा रहा है। 

कुछ अपनी बात है, कैमरे में रिकॉर्ड करके रख रहा है जैसा लगता है ये लड़की के ऊपर कोई टेस्ट एक्सपेरिमेंट करने वाला है। लड़की कहती हैं कि प्लीज़ मुझे मत मारना मिस्टर ली कहता है कि उम्मीद करो क्योंकि मिस्टर ली की हमे साफ बातों से ही पता चलता है। 


ये इसको मार देने वाला है ये इसको पता है की मरने ही वाली है। अब यहाँ से क्लास में जाते हैं और इस क्लास में हम देखते हैं उस गली वाले हरामी लड़के को। ये क्लास में भी उस लड़की को बोली कर रहा है। उसकी शॉर्ट और उल्टी सीधी बात में दिख रहा है और मिस्टर ली क्लास में वायरस का चैपटर पढ़ा रहे हैं और बता रहे है 

की बुक में सब गलत लिखा हुआ है। तब बहुत ही ज्यादा कॉन्फिडेंस के साथ बता रहे हैं, क्योंकि इसलिए है की उनको पता है कि वायरस कैसे काम करता है क्योंकि यह खुद अपने लैब में भी देख कर आ चूके हैं। यहाँ दूसरी साइड ये लड़की ज़ोंबी यहाँ से भाग जाती है। 


यहाँ से भागकर ये सीधे अपनी क्लास में जाती है। यहाँ इसकी ऐसी हालत देखकर बच्चे डर जाते हैं और ये ज़ोंबी टीचर से बता देती है की मुझे मिस्ट्री ने बांध कर रखा था और इन्जेक्शन दिया। अजीब ली। पूरी क्लास में ये बातें फैल जाती है और फिर सो योग जल्दी से उठाकर मेडिकल रूम में लेकर जाता है और इसके पीछे पीछे ओं जो भी चली जाती है। 

क्योंकि अब हो गया तो ये भी जाएगी जाएगी और तब ये जो भी लड़की से येओंजू के हाथ में मार देती है और जहाँ उसके पीछे ये भी जो भी बनेगी लग रहा है और दूसरी साइड क्लास में बच्चे बाते कर रहे है की मिस्टर ली ने इसके साथ ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो लड़की इनके बेटे को बुली किया करती थी। 


यही हम क्लास में देखते है। क्लास प्रेसिडेंट को जिसको दुनिया जाने से कोई मतलब नहीं है, वो चुपचाप अपना अलग बैठकर पढ़ाई कर रही है। इसे कहते है की ऐसे सिचुएशन में भी इसको पढ़ाई करने की पड़ी है और इन्हीं सबके बीच हमारा एक और लड़की पर जाता है, 

जो अभी स्कूल से अपना बैग उठाकर घर की तरफ जा रही है क्योंकि उसकी तबियत खराब है। इसके बारे में इस एपिसोड में इतना ही दिखाया गया है पर जीस तरीके से दिखाया गया है। लगता है की कुछ आगे इसका कैरेक्टर का जो हैं मेन रोल हो सकता है 


इसलिए मैंने इसको इसमें ऐड किया है। अब ये घर के लिए यहाँ से चुपचाप निकल जाती है। अभी आज उनको पता चलता है की उस जो मेरी लड़की ने ओं जो को नोच लिया है। ये दीवाना उसके पीछे उसको बचाने के लिए क्लास में जाता है पर वहाँ पर कोई नहीं होता। तब तक नीचे एम्ब्युलेंस आ चुकी होती है और जो भी वोट डालकर देकर चली जाती है और यहाँ पर फादर भी आये हुए हैं, 

जो किसको पट्टी बांध रहे हैं क्योंकि जो फादर है वो एंबुलेंस में ही काम करते हैं। वापस क्लास में जाते हुए ओं जो सो यू। बुलाती है और हिम्मत करके उसको अपना नेम बेस्ट देती है। नेम बेस्ट देने का मतलब में मैंने देखा ये होता है डेट पर चलने के लिए पूछा सोनू कहता है पर जाना चाहती हो? ये कहती है की हाँ तभी वहाँ पर सना जाता है, उसके हाथ को देखने लगता है और फिर आजाता है, 


ओं जो को बहुत ज्यादा गुस्सा है क्योंकि इसको लगता है की मस्त माहौल बना हुआ था। और यहाँ पर इसने आकर हमें डिस्टर्ब कर दिया। वो वहाँ से गुस्से में भाग जाती है। अगले सीन में मिस्टर ली लैब में जाते हैं। वहाँ लड़की गायब है, ये देखो टेंशन में आ जाते हैं। तभी टीचर वहाँ पर आती है और कहती है की आपने ये क्यों किया और पकड़ गए इनको लेकर जाती है 

प्रिंसिपल ऑफिस में और ये कहते है की उस लड़की को बाहर भेजना अच्छा नहीं, जल्दी वापस बुलाओ। उसको फॉरेन टाइम में रहना था। फिर प्रिंसिपल इसके ऊपर बहुत ज्यादा चिल्लाते है की तुमने ऐसा क्यों किया? ये भी कहते हैं कि स्कूल में पुलिस को नहीं बुलाना चाहिए था। स्कूल की इज्जत खराब हो जाएगी और तब मिस्टर लीग कहते हैं 


की अच्छा आपको अब ऐसा लग रहा है मेरे बेटे को इतना परेशान किया जाता था, तब आप कहाँ थे? इस बात को तो आपने बहुत अच्छे तरीके से दबा दिया था। पुलिस भी आ जाती है और मिस्टर अली को अरेस्ट कर लेती है। दूसरी साइट हम देखते है स्कूल की मेडिकल टीचर्स को इनकी भी हालत खराब है, क्योंकि इनको भी लड़की ने हाथ पैर काट लिया है। 

अभी तो देखते ही देखते 2 मिनट में ज़ूम भी बन जाती है। फिर स्टूडेंटस का लंच हो जाता है। सब कैंटीन में खाना खाने के लिए जाते हैं। यहाँ पर ओं जो सो यू को प्रपोज करने का आइडिया निकल रही हैं, अपनी फ्रेंड से पूछ रही है क्या मुझे उसे बता देना चाहिए? ये क्या करना चाहिए? और दूसरी तरफ हम सो युग को देखते हैं 


जो की क्लास प्रेसिडेंट को इंप्रेस करने के लिए पहुंचा हुआ है क्योंकि ये इसको पसंद करता है। मतलब इनका अलग ही ट्रायंगल टाइप का चल रहा है और जो क्लास की प्रेसिडेंट हैं, ये सबसे अलग इसलिए रहती है क्योंकि उसकी मॉम ने स्कूल में घुस देकर इसको क्लास प्रेसिडेंट बनवाया था 

और इसको ये बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती क्योंकि इस वजह से कोई भी क्लास का बच्चा इसकी इज्जत नहीं करता। इसके बाद आता है हमें बहुत ही ज्यादा मज़ा। अब यहाँ पर दोनों बुरी लड़की है, वो घूम रहे होते है। तभी उनकी नजर मेडिकल रूम में जाती हैं। 


टीचर के ऊपर जो कि अजीब ऐक्टिविटी कर रही है और ये हरामी उनकी वीडियो बनाने लग जाते हैं। कभी टीचर भागती हुई आती है और इनमें से एक जो चेला होता है उसके ऊपर अटैक कर देती है और उसको पूरा गाल को नोचकर निकाल देती हैं। 

ये देख के बच्चे डर जाते हैं और यहाँ से भाग जाते हैं और ये लड़का भागता वो क्लास में जाता है जो कि अब अगले ही सेकंड में जो हम भी बन चुका है, सारे बच्चों को नोचने लग जाता है। तो फिर हम देखते है स्कूल की छत का सीढ़ी यहाँ पर वो लड़की आई हुई है सुसाइड करने जिसके सुबह कपड़े उतारकर उसको परेशान किया गया था। 


तभी यहाँ पर इसका दोस्त आता है और कहता है कीमत को लो कहते हैं क्यों ना कह दूँ? क्या तुम मुझे पसंद करते हो? रो क्यों रहे हो तुम तो ये कहता है की हाँ मैं तुम्हें पसंद करता हूँ। लड़की कहती है की मत करो क्योंकि तुम भी लू चलो मैं भी लूजर हूँ और दोनों मिलकर हम काफी बड़े लूजर बन जाएंगे और ये सुसाइड करने के लिए कूदने वाली होती है। 


कभी देखती है की बच्चे क्लास में से खिड़कियां तोड़ तोड़ के नीचे गूंज रहे हैं और ये एक्चुअल मैं कूद रही है। जो भी इसको ले लेगा नीचे धक्का मार रहे हैं और यहाँ पर ये नजारा देखते हैं तो इस के पसीने छूट जाते हैं की क्या चल रहा है और तभी ज़ोंबी ग्राउंड में सारे बच्चों पर अटैक कर जाते हैं। 

ये सीन देखकर बहुत ज्यादा मज़ा आ जाता है और यहाँ के बाद हम कैंटीन में जाते हैं। कैंटीन में भी शांति है। यहाँ पर अभी कुछ नहीं हुआ है। उन जो सुनते कहती है की तू मेरा दोस्त है इसलिए मेरी हेल्प कर सुन कहता है की हाँ ठीक है, उनसे कहती है की तू सो यू का फ्रेंड है, 

मुझे ये पता करके बता की वो मुझे लाइक करता है की नहीं क्योंकि मैं उसको लाइक करती हूँ। अब ये सुनके विचार है सुनकर दिल टूट जाता है और वो उसकी हेल्प से मना कर देता है और उन जो इससे उल्टा बोल कर यहाँ से जाने लगती है और कभी कैंटीन के पर बहुत सारे बच्चे भागते हुए दिखते हैं क्योंकि कैंटीन के अंदर ही खु़श रहे हैं 


और सारे में गिर जाते हैं। तभी पीछे से आते हैं 1015 जो भी और इनको एक एक करके सब को नोचना स्टार्ट कर देते हैं और सारे बच्चे कैंटीन में यहाँ भागने लगते हैं और जो सबसे शुरू में जो भी बनाता है वो बोली वाला लड़का वो आकर सीधा को पर्यटक करता है और यहाँ पे एपिसोड 1 खत्म हो जाता है।

No comments:

Post a Comment