ammu movie 2022 || पूरी फिल्म कि रियल कहानी हिन्दी में || best social drama movie telugu movie - Moviegyaan | Movie reviews, News, Hollywood, Bollywood, Webseries.

Saturday, 22 October 2022

ammu movie 2022 || पूरी फिल्म कि रियल कहानी हिन्दी में || best social drama movie telugu movie

ammu  movie  2022   || पूरी  फिल्म  कि  रियल  कहानी  हिन्दी  में  || best  social  drama  movie  telugu  movie



About : 

इस मूवी को एमडी पर 6 आउट ऑफ़ 10 की  एक शानदार रेटिंग मिली है। साथ ही 90% गूगल यूजर ने इसे पसंद भी किया है। मूवी की स्टोरी में एक पुलिस ऑफिसर अपने वाइफ को बहुत मारता था और उसके साथ डोमेस्टिक बैलेंस करता था। अब उस बाइलेन से बचने के लिए वो लड़की क्या करती है? 

मूवी कि स्टोरी : 

मूवी की स्टार्टिंग में हम एक लड़की अम्मू को देख पाते, जिसकी शादी उसके ही पड़ोस में रहने वाले रबी के साथ होने वाली थी। रबी एक सर्कल स्पेक्टर था। शादी के बाद दोनों एक दूसरे के साथ काफी मल्टी टाइम स्पेंड करते हैं। हालांकि उनकी लव मैरिज तो नहीं थी फिर भी रवि अममू का बहुत ख्याल रखता था और उसे बहुत प्यार भी करता था। अंबू डेली रवि के लिए लंच लेकर पुलिस स्टेशन जाती थी और अभी उसकी हर छोटी बड़ी जरूरतों का ख्याल रखता था। 

एक बार जब हम उन्हें रबी से एक सिलाई मशीन लाने को कहा था तो वह कुछ दिन बाद ही सिलाई मशीन लेकर आ गया था। अमू घर पर बोर हो जाती थी इसीलिए वो सिलाई मशीन से अपनी अर्निंग करने लगी थी। एक बार पुलिस स्टेशन में एक माँ बेटी आती है। वो कंप्लेंट करने आए थे कि कुछ लड़कियां उनकी लड़की को छेड़ते हैं और उसे मारते भी हैं। अभी उनकी प्रॉब्लम सुनकर उन्हें यकीन दिलाता है कि वो लड़कों को जरूर पकड़ लेंगे और दोबारा उनकी बेटी के साथ ऐसा कुछ भी नहीं होगा। वो बिना मुँह छुपाये शान से रह सकती है। 

मौत तो गलत करने वाले लोगों को छुपाना चाहिए। उसके बाद इस तरह की प्रॉब्लम को जानने के लिए रवि अपनी टीम से एक वॉलनटिअर प्रोग्राम करने को कहते हैं। जिसमें वो सिटी की हर गली से कुछ लोगों को सुरक्षा मित्र बनाएंगे और जब भी वो कोई भी क्राइम होते हुए देखेंगे तो वो तुरंत आकर पुलिस स्टेशन में बताएंगे और पुलिस तुरंत उस केस में ऐक्शन भी लेगी। अब नेक्स्ट इनमें मुख्य पास उसकी पड़ोसी लेनी आती। और वो उसकी सिलाई मशीन देखकर उससे कहती है की उसका हसबंड उससे बहुत प्यार करता है 

पर तभी रबी की कॉलम ऊपर आ जाती है और वह उसे ओवर के फ़ोन ही डाटने लगता है क्योंकि आज वो लंच लेजाना भूल गयी थी। ऐसा फर्स्ट टाइम हुआ था जब रवि ने अब्बू को डाटा था। इसलिए अब्बू जल्दी से लंच लेकर पुलिस स्टेशन रबी के पास पहुंचती है जहाँ पर जब रबी को पता चलता है। तो वो अपनी सिलाई मशीन के चक्कर में आज लंच चलाना भूल गयी थी तो वो उस पर गुस्सा करने लगता है और लंच कहानी से मना कर देता है। हम उससे बहुत रिक्वेस्ट करती है पर अभी उसकी कोई भी बात नहीं सुनता है और उससे कहता है 

की वो थोड़ी देर बाद यहाँ से चली जाए क्योंकि वो अभी जाएगी तो पुलिस स्टेशन में लोगों को लगेगा कि उनके बीच कोई झगड़ा हुआ। अब इस इंसिडेंट के बाद थोड़ा परेशान हो गई थी और शाम को जब रबी घर वापस आया तो उसने बड़े प्यार से उसके लिए खाना लगाया पर रवि ने उस टाइम भी खाना नहीं खाया और जब रात को हमने रबी के करीब जाने की कोशिश की तो वह उस पर ज़ोर से चिल्लाने लगा कि वो 1 दिन बिना नहीं रह सकती। क्या अब वाइफ के लिए अपने हस्बैंड से ऐसा सुनना किसी से कम नहीं था? 

उसके बाद नेक्स्ट डीजी पर रवि मीडिया में अपने इस सुरक्षा मित्र वाले इनिशिएटिव के बारे में बताते हैं जिससे सारे लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे होते हैं और शाम को जब रवि और उसके फ्रेंड्स पार्टी कर रहे होते हैं तब रवि अपने एक साथी से कहता है के वो बहुत लकी है क्योंकि उसकी वाइफ उससे बहुत प्यार करती है पर उसकी तो वाइफ 1 दिन खाना लाकर दूसरे दिन भूल ही जाती है। और वो उसकी कोई परवाह भी नहीं करती है। अब इतने सारे लोगों के बीच में खुद किस तरह से हो जाती है और वहाँ से वापस आते टाइम इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच झगड़ा भी हो जाता है और अभी गुस्से में अमूल को बीच रास्ते में ही छोड़कर खुद अकेला घर आ जाता है 

और जब ऑटो लेकर आती है और अभी से ऐसा दोबारा करने के लिए मना करती है तो रबी गुस्से में खाने की थाली को उसकी तरह फेंककर मारता है, जिससे अब मुँह के सारे कपड़े गंदे हो जाते हैं। पर अगले ही पल वोमू के पास आकर माफी मांगने लगता है। अम्बुर बी के इस बिहेव्यर चैन को समझ नहीं पा रही। उसे यकीन ही नहीं हो रहा था के वो ही रवि है जिससे उसने शादी की थी। अब हम मुँह बहुत डरी हुई थी। रहने लगी थी नेक्स्ट ईयर अभी हम उसके साथ उसके घर जाता है जहाँ पर वो आपके फादर को एक चैन देता क्योंकि उन पर शादी की वजह से कुछ कर्जा हो गया और अभी यहाँ पर अपनी दरियादिली दिखाकर उनकी हेल्प करने की कोशिश कर रहा। 

पहले तो वो उसे लेने से मना करते हैं। परमू के कहने पर वह उसे ले लेते हैं। उसके बाद अममू रोते हुए अपनी माँ से कहती है की उससे शादी नहीं करनी चाहिए थी, वो यहाँ पर ही ठीक थी और ये सब बातें रबी सुन लेता है। उसके बाद डिनर करने के बाद रबी इस बात पर गुस्सा करने लगता है की उसे सोफे पर खाना खाना पसंद है। पर आज उसे उसके पैरंट्स के साथ डाइनिंग टेबल पर खाना खाना पड़ा। अब इस बात पर ही उन दोनों के बीच इतनी ज्यादा बहस हो जाती है की रबी वहाँ से जाने लगता है और जब हम उसे रोकने की कोशिश करती है तो अभी गुस्से में उसे स्लैप कर देता है। इससे अब्बू गुस्से में वहाँ से जाने लगती है पर अभी अगले ही पल उसे मनाने लगता है और उसे माफ़ करने को कहता है। 

ऐसे लोग बहुत ही खतरनाक होते हैं जो पहले मरते हैं और फिर माफी मांगते हैं या फर्स्ट टाइम था। पर हाथ उठाया था। अब्बू वो अपने फेस पर आए निशान को मेकअप से छुपाने की कोशिश करने लगती है ताकि उसके पैरंट्स को पता नहीं चले। उसके बाद वो लोग घूमने जाते जहाँ पर हम लोग अपनी माँ को बता देती है। उस पर आज हाथ उठाया था पर उसकी माँ को लगता है था कि उसने ही कोई गलती की होगी क्योंकि अभी तो बहुत अच्छा इंसान था। 

अभी हमेशा दूसरों की नजरों में बहुत अच्छा बनकर रहता था वहाँ पर उसकी माँ उसे बताती है कि जब उसके फादर ने फर्स्ट टाइम उन्हें मारा था तब उनकी माँ ने उससे कहा था कि अक्सर पति लोग अपनी पत्नियों पर हाथ उठाते हैं क्योंकि वो अपने काम के प्रेशर की वजह से बहुत गुस्से में हो जाते हैं और फिर वो गुस्सा वह अपनी पत्नियों पर ही निकाल पाते। ऐसा हमेशा ही होता आया है। इसलिए उन्हें सेना सीखना होगा। पर अब हम मुँह की माँ उसे इस तरह की सलाह नहीं देती। 

वो उससे कहती है कि अगर उसे रबी के साथ ज्यादा प्रॉब्लम हो तो उसे छोड़ सकती है, क्योंकि ऐसे से जिंदगी नहीं चलती। रवि को इतनी सी बात के लिए छोड़ना नहीं चाहती थी और उसके कुछ दिन बाद जब ओर रबी की यूनिफॉर्म में बटन लगा रही होती हैं तो जल्दबाजी के चक्कर में रबी के एक केस फाइल जल जाती है। जिसकी वजह से अभी हम लोग को बहुत बुरी तरह से बेल्ट से मारता है इतना कि उसके फेस पर बहुत सारे चोट के निशान बन जाते हैं। 

इसलिए हम वो अब उसे छोड़कर वहाँ से जाने का फैसला करती है और जब वो बस स्टैंड पर होती है तो वहाँ पर बैठे एक भिखारी उसे समझाता है। कैसे भागकर वह अपनी प्रॉब्लम को सॉल्व नहीं कर पाएगी। उसे वहीं रहकर खुद के लिए लड़ना होगा। साथ ही हम उनको लगता था फिर अभी पैसे तो उससे बहुत प्यार करता है पर कभी कभी ही तो मारता है। शायद वो अपने प्यार से उसे बदल सकती है इसलिए वो वापस घर लौट कर आ जाती है और रवि को बहुत सारा प्यार करने की कोशिश करने लगती हैं ताकि वह उस प्यार की वजह से खुद को बदल सके। पर इस से भी कुछ नहीं होता। कभी तो रबी उसे बहुत प्यार करने लगता था तो कभी उसे हमेशा की तरह मारने लगता था। 

अब हम उनको एक प्रॉब्लम थी की वो अभी बेबी नहीं चाहती थी पर अभी बेबी चाहता था जिसकी वजह से भी उनके बीच कई सारी प्रॉब्लम्स क्रिएट होना शुरू हो गई थी और इसी बीच रवि ने घर में एक रिकॉर्डिंग डिवाइस भी छुपाकर रखी थी ताकि वो अममू की सारी बातें सुन सके। वो उससे हर टाइम मॉनिटर करना चाहता था। अब कुछ देर बाद जब हम लोग डॉक्टर के पास जाती है तो उसे पता चलता है कि वो प्रेग्नेंट हो चुकी है। परमू इस बारे में रवि को बताने से डॉक्टर से मना कर देती और डॉक्टर अबूल के कहने पर अभी से कह देती है की अमूल की हालत अभी कौन सेव करने की नहीं है। 

अब यह सुनकर रवि को बहुत गुस्सा आता है क्योंकि वो कहीं टाइम से बेबी के लिए कोशिश कर रहा था और इसीलिए वो घर आकर हम लोग को फिर से बहुत मारता है। पर इस टाइम अमूल के रोने की आवाज को लेनी सुन लेती जो कि इस टाइम पर आ सुरक्षा में नाइट पेट्रोलिंग कर रही थी। और जब वो रबी के घर पर आकर इस बारे में उससे पूछती है तो वो कह देता है की वो आवाज़ कहीं और से आ रही होगी इसलिए वो कल कॉन्स्टेबल सत्या के साथ कॉलोनी के सारे घरों में जाकर इस बारे में पता करें और फिर नेक्स्ट सत्या लेनी हर घर में जाकर पता करते हैं पर उन्हें कोई भी जानकारी नहीं मिल पाती। 

और उसके बाद वो लोग फाइनली अंबू के घर आते हैं। जहाँ पर अब्बू बहुत हिम्मत करके उन्हें बता देती के रबी उससे बहुत मानता है। वो अचानक से एकदम शैतान बन जाता है। उससे उस टाइम उसके दर्द का कोई भी एहसास भी नहीं होता है। अब्बू रोते हुए कहती हैं कि इसमें उसकी क्या गलती है? तब सत्य और कॉन्स्टेबल इकबाल इसकी कंप्लेंट डीजीपी से करने के लिए कहते हैं क्योंकि जीस डोमेस्टिक वायलेंस का लेक्चर अभी दूसरों को देता था। 

उसे खुद ही फॉलो नहीं कर पा रहा था। पहले तो हम डर की वजह से इसके लिए एग्री नहीं होती है पर इकबाल के ज्यादा कहने पर वो सत्या के साथ डीजीपी ऑफिस सभी की कंप्लेंट करने के लिए पहुँच जाती है और वहाँ पर इस बारे में रवि को पता चल जाता है और वो अमू के पास आकर उसे समझाता है कि वो यहाँ से घर पर चले। अब घर आने के बाद हम लोग सत्य से कहती हैं कि उसे रवि को सबक सिखाने के लिए कोई प्लैन बनाना होगा। अरबों प्लैन क्या था, इस बारे में उसे अभी तक कुछ भी आइडिया नहीं था। इसी बीच जेल में हमें एक कैदी प्रभु दिखाया जो होता है जो दो मर्डर्स की सजा काट रहा होता है। प्रभु को आपने अंकल से पता चलता है कि कुछ देर बाद उसकी सिस्टर राधा की शादी होने वाली, इसलिए उसे पैरोल पर शादी में शामिल होने के लिए कुछ दिन की मोहलत मिल जाएगी। 

इस बात से प्रभु बहुत खुश होता है। पर राधा उससे नफरत करती थी। इसीलिए प्रभु दूर से ही राधा को देखकर वहाँ से चला जाता है और वहाँ से रबी के पुलिस स्टेशन आता है जहाँ पर वो अम्मू को देखता है जो रबी के लिए वहाँ पर लंच लेकर आई थी। रबी प्रभु को वहाँ समझाता है कि उसे डेली साइन करने के लिए यहाँ पर आना होगा और अगर उसने कोई भी गलती की तो वो उसकी पैरोल को कैंसिल करा देगा। उसके बाद प्रभु राधा से मिलकर उनसे माफी मांगता है और उसे अपनी माँ की आखिरी कोई निशानी एक रंग देता है। 

पर राधा वो रिंग लेने से मना कर देती। उधर अभी हमेशा अपनी ईगो की वजह से प्रभु से पुलिस स्टेशन में टॉयलेट और बाकी सफाई करवाता रहता था और वो चुपचाप सब इसीलिए करता रहता था क्योंकि वो अपनी सिस्टर की शादी तक कोई भी इश्यू नहीं चाहता था। अब 1 दिन प्रभु की सिस्टर उसे माफ़ कर देती है। जिससे प्रभु बहुत खुश होता है और ड्रिंक करने के लिए बाद में पहुँच जाता है जहाँ पर उसकी लड़ाई एक पर्सन से हो जाती है क्योंकि उसने उसकी सिस्टर के खिलाफ़ गलत बात बोल दी थी जिससे प्रभु से मारने लगता है और उसकी वजह से रबी उसकी पैरोल को कैंसल कराने के लिए कहने लगता है। 

इस पर प्रभु रबी से बहुत रिक्वेस्ट करता है की वो उसके साथ ऐसा नहीं करे। पर अभी अपने आगे उसकी कोई भी बात नहीं सुनता है। और उसकी पैरोल बेल को कैंसल कराने के लिए फ़ैक्स कर देता है, जिसकी वजह से प्रभु गुस्से में आकर रबी पर हाथ उठा देता है और फिर रवि प्रभु को बहुत बुरी तरह से मांगता है। तब तक वहाँ पर डीजीपी आने वाले होते हैं। इसलिए रवि प्रभु को बांधकर टॉयलेट में बंद कर देता है और अम्मू को भी उसी टॉयलेट में बंद कर देता है। वहाँ पर अम्मू अपनी प्रॉब्लम के बारे में प्रभु को बताती है। साथ ही वो प्रभु से एक डील करती है की वो से यहाँ से भगाने में हेल्प करेगी जिससे वो अपनी सिस्टर की शादी भी अटेंड कर पायेगा। 

पर उसके बदले में उसे रबी से बदला लेने में उसकी हेल्प करनी और इसीलिए वो इकवाल के साथ मिलकर प्रभु को वहाँ से भगाने में हेल्प करती है और अपने घर के स्टोररूम में उसे रहने के लिए दे देती है। अब प्रभु के पुलिस कस्टडी से मिसिंग होने की वजह से सभी की जॉब खतरे में आ जाती और डीजीपी उसे बोल देते है की अगर उसने तीन दिनों के अंदर प्रभु को नहीं ढूंढा तो वो उसे सस्पेंड कर देंगे। इसी के साथ बाहर प्रभु के लोग आ कर प्रोटेस्ट भी करने लगते हैं। वो लोग पुलिस पर ब्लेम करते हैं कि उन्होंने ही प्रभु को मिसिंग कर दिया है और यही अब्बू का प्लैन भी होता है कि वह प्रभु की रवि को सस्पेंड करना चाहती थी। 

जिससे वो उससे बदला ले सके। अब इसकी वजह से रबी बहुत टेंशन में आ जाता है और यह देखकर हम उनको बहुत खुशी मिल रही होती। दूसरी तरफ राधा ने भी प्रभु को माफ़ कर दिया होता है। इससे वो बहुत खुश था। अब वीज़्ली अपनी सिस्टर की शादी में शामिल हो सकता था। अब पुलिस हर जगह प्रभु को ढूंढ रही होती है पर वो उन्हें कहीं भी नहीं मिलता है क्योंकि वो तो खुद रबी के घर में ही छुपा हुआ था। इसीलिए अभी प्लैन करता है की वो राधा की शादी पुलिस स्टेशन के बाहर को टेस्ट में ही करवाएगा जिससे जब प्रभु शादी में शामिल होगा तो वह उसे पकड़ सकेगा पर इसकी वजह से अम्बु का प्लैन फेल हो सकता था पर फिर भी हम लोग अपने फायदे के लिए प्रभु के ड्रीम को तोड़ना नहीं चाहती थी इसीलिए वो उससे शादी में जाने के लिए बोल देती पर प्रभु परमू का बहुत एहसान था। 

और उसे पता था कि हम उस टाइम पर किस दर्द से गुजर रही है। इसलिए वो शादी में शामिल नहीं होकर अब्बू का ही साथ देने का फैसला लेता है और इसी खुशी में अममू प्रभु को अपने घर पर डिनर के लिए बुलाती है और उधर अभी अपने पुलिस स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज है। इसमें उस दिन की फुटेज एस्टेट करने के लिए कहता है जो उस दिन उसने प्रभु को मारा था। क्योंकि इन्वेस्टिगेशन टीम इस केस को इन्वेस्टिगेट अब करने वाली थी तभी रवि को सीसीटीवी फुटेज एस में प्रभु और अब्बू बात करते हुए दिखाई देते हैं जिससे उसका शक अब हम ऊपर आ जाता है और वो घर में छुपाए गए बॉस रिकॉर्डर को सुनने लगता है जिससे उसे पता चल जाता है कि इस टाइम पर प्रभु उसके घर में खाने पर है और फिर वो उसे पकड़ने के लिए निकल पड़ता है। 

तभी एक बार जल्दी से इस बारे में तुमको बता देता है और घर आने के बाद रवि अब्बू को मारने लगता है और उससे प्रभु के बारे में पूछता है। तब हम उसे बताती है कि वह उसे मारे नहीं क्योंकि वो इस टाइम पर प्रेग्नैंट अब ये बात सुनकर पहले तो रवि को यकीन नहीं होता है पर जब वो डॉक्टर से इस बारे में बात करता है तो वो बताती हैं कि हम उस टाइम पर प्रेग्नैंट उसने यह बात छुपाने के लिए कहा था। क्योंकि वो खुद इस खुशखबरी को उसे देना चाहती थी। अब रात को चुपके से हम उस बॉस रिकॉर्डर को ढूंढने लगती जो कि उसे किचिन के शुगर वाले डिब्बे में मिल जाता है और नेगेटिव रबी के मोबाइल पर एक वीडियो मैसेज आता है जोकि प्रभु का होता है। 

प्रभु ने एक वीडियो बनाकर बता दिया था कि उसे इतने दिनों तक रबी की बाबू ने ही अपने घर में छुपाकर रखा था। जब वो सरेंडर करना चाहता है पर उसकी जान को रबी से खतरा है तो ये सब देखकर अभी अब्बू के सारे प्लेन को समझ जाता है कि वो उसे प्रभु का यूज़ करके सस्पेंड करना चाहती हैं। तब हम वो कहती हैं कि वह सब रोक सकती है अगर वो अपना कॉन्वेंशन दें कि वो उसे टॉर्चर करता था और मारता भी था पर इसके लिए अभी मना कर देता है क्योंकि वो कहता है। की। अगर डीजीपी के पता चल गया की वो उसे मारता है तो फिर उसकी जॉब भी जा सकती है। उसमें उसके ऊपर केस भी हो सकता है। 

अब यह सुनकर हंसने लगती है क्योंकि उसने रबी के सारी बातें उसके ही बॉस रिकॉर्डर में रिकॉर्ड कर ली थी और उसी रिकॉर्डर की वजह से प्रभु ने उन सारी बातों को अपने मोबाइल में भी रिकॉर्ड कर लिया था। इससे अब उस रिकॉर्डिंग के साथ डीजीपी ऑफिस पहुँच जाता है और जब इस बारे में रबी को पता चलता है तो वो प्रभु को रोकने के लिए डीजीपी ऑफिस जानता है। पर वो बहुत लेट हो चुका था। वहाँ पर थोड़ी देर बाद ही अममू भी आकर सबकुछ डीजीपी को पता देती और वो रेकॉर्डिंग भी सुनाती है। जिसमें रबी का कन्फेशन था। 
उसकी वजह से अब रबी को सस्पेंड करके पुलिस कस्टडी में ले लिया जाता है और अब उसकी दरिंदगी से आजाद हो जाती है और इसी के साथ इस मूवी की भी एंडिंग हो जाती है। कुछ लोग शादी के बाद ये सोच लेते हैं कि उन्हें तो अपनी वाइफ को मारने का उसके साथ कुछ भी करने का लाइसेंस मिल चुका है। उन्हें लगता है कि अब वो उसके साथ कुछ भी कर सकते हैं और उनकी बात कुछ भी नहीं कर पाएगी क्योंकि वो उनकी वाइफ है और इसी सोच की वजह से पता नहीं कितनी औरतें डेली इस दर्द और तकलीफ में जीती रहती और डर की वजह से सब सहती रहती। जब भी वो आवाज उठाने की कोशिश भी करती हैं तो उन्हें दबा दिया जाता है।

No comments:

Post a Comment