black widow movie || पूरी फिल्म कि रियल स्टोरी हिंदी मैं || marvel movie hollywood - Moviegyaan | Movie reviews, News, Hollywood, Bollywood, Webseries.

Saturday, 15 October 2022

black widow movie || पूरी फिल्म कि रियल स्टोरी हिंदी मैं || marvel movie hollywood

black widow movie  || पूरी फिल्म कि रियल स्टोरी हिंदी मैं || marvel movie hollywood


About :

स्कारलेट जोहानसन
फ्लोरेंस पग
डेविड हार्बर
राचेल वेइस्ज
ओल्गा कुर्यलेंको
रॉबर्ट डाउनी जर
एवर गबो एंडरसन
रयान किएरा आर्मस्ट्रांग
जूलिया लुईस ड्रीफस
विलियम हर्ट
योलांडा ल्यून्स
रॉय विंस्टन
ओ टी फगबेनले
सेबेस्टियन स्टेन
टॉनी मैक्कार्थी
जैरेमी रेनर
ओलिवियर रिचटर्स
एरिया ब्रुक्स
साइना वेस्ट
जादे मा 

Goggel user liked this Film : 84% 

Director : कैट शॉर्टलैंड

मूवी की story :

सन 1995 का जहाँ पर हमें यूएस के शहर में नताशा और उसकी बहन ये लीना को उसकी मॉम के साथ डिनर करते हुए दिखाया जाता है। तभी वहाँ पर एलेक्सी आता है जो नताशा और यदि ना का पिता है, वो अपनी पत्नी मीना को कहता है कि मैं तुमसे बात करना चाहता हूँ। और वो मलिना को एक फ्लॉपी डिस्क दिखाता है जो वो शीट ऑर्गेनाइजेशन की यहाँ से चुराकर लाए। 

जिसमें शील्ड की पूरी इन्फॉर्मेशन है। वो अपनी पत्नी से कहता है की हमें यहाँ से निकलना होगा और ये दोनों के दोनों अपनी दोनों बेटियों को लेकर एक दूसरी जगह पहुंचते हैं जहाँ पर एक प्लेन होता है। पर इससे पहले की ये प्लेन से यहाँ से निकलते शील्ड के ही कुछ लोग इन पर हमला कर देते हैं। लेक्सी अकेले उन सब का सामना करता है जबकि उसका पूरा परिवार प्लेन में बैठ चुका होता है। दरअसल एक सुपर सोल्जर हैं। 

ऐक्सी किसी तरह से चलते हुए प्लेन के पंख के साथ लटक जाता है। पर तभी उसकी पत्नी को गोली लग जाती है। इसीलिए वो अपनी बेटी नताशा को कहती है की मुझे तुम्हारी मदद की जरूरत है। नताशा आगे आ जाती है और वो अपनी मॉम की इन्स्ट्रक्शन से प्लेन को ऑपरेट करना शुरू कर दिए और स्टील की पूरी टीम को चकमा देकर यहाँ से उड़ जाती है। अगली सुबह ही क्यूबा  करते हैं, जहाँ पर इनकी मुलाकात होती है। जनरल जो कि सोवियत आर्म्ड फोर्सेज की हाई रैंक ऑफिसर हैं और ये एक प्रोग्राम चलाते हैं, जिसका नाम है रेड रूम। 

एलेक्सी ट्रकों को शील्ड के दे देता है क्योंकि वो उसी का एजेंट है। वो उसी के लिए काम करता है और इसके बाद उसकी दोनों बेटियों को रेड रूम प्रोग्राम के लिए भिजवाता है। रेड रूम प्रोग्राम वो प्रोग्राम है जहाँ पर लड़कियों को योद्धा बनाया जाता है और इन लड़कियों को कहा जाता है। ब्लैक विडो जो मुश्किल से मुश्किल मिशन को आसानी से अंजाम तक पहुंचा सकती है वहीं एलेक्सी को दिखाया जाता है। जो को कहता है की वो अपनी सरकार से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं, वो वापस आना चाहता है। 

दरअसल सोवियत का पहला सुपर सोल्जर हैं। उसकी बात अच्छी नहीं लगती इसीलिए को उसे जेल में भिजवा देता है। वक्त बीता और नताशा का मन अब बड़ी हो चुकी है। बिल्कुल पसंद नहीं करती। इसीलिए वो उसकी आर्मी को छोड़ देती है और हॉकआई से मिलकर उस बिल्डिंग को जिंस बिल्डिंग में और उसकी बेटी होती है, बम से उड़ा देती है जिससे उन दोनों की मृत्यु हो जाती है और अब इस घटना के कई सालों बाद 2016 में ये वो वक्त होता है जब ब्लैक पैंथर के पिता को बम से ब्लास्ट करके मार दिया गया था, जो गौर के पक्ष में थी। और जाते थे कि सभी अवेन्जर्स उस अकॉर्ड पर साइन करें। 

कैप्टन अमेरिका की टीम में होती है इसीलिए वो अकॉर्ड पर साइन नहीं करती। यहाँ पर नताशा को पकड़ने के लिए पूरी आर्मी के साथ पहुँच जाता है। पर नताशा रमन ऑफ को पकड़ना इतना आसान नहीं है, इसीलिए वो थे डिस् रोज़ के हाथ नहीं आती है। वहीं दूसरी तरफ नताशा की बहन ये लीना को दिखाया जाता है जो एक लड़की को मारने के लिए निशाना लगाकर बैठी होती है। दरअसल इस लड़की को मारना चाहती है। पहले वो भी ब्लैक विडो थी पर अब वो रेड रूम टीम यानी की ब्लैक विडो की टीम को छोड़ चुकी है। 

उसके पास एक बैग होता है जो यकीनन को उसे हासिल करना है यानी ना उस तक पहुँच जाती है और जैसे ही वो उससे उसका बैग लेने के लिए जाती है वो एक ट्यूब निकालकर उसकी गैस के मुँह पर छोड़ देती है। इसके बाद ये इनको ऐसा लगता है कि वो अपनी सेन्सस में वापस आ गई। दरअसल लीना और जितनी भी ब्लैक विंडोज होती है, इन सबके माइंड को रूम में कंट्रोल किया गया होता है। इसके लिए वो एक केमिकल यूज़ करती है। पर जब ये लीना इस सिंथेटिक गैस के संपर्क में आती है तो उसका वो चेन रिएक्शन टूट जाता है। 

यानी की अब वो अपने काबू में है। वो अपने पैर से अपने ट्रैकिंग डिवाइस को निकाल कर फेंक देती है। अब उसने अपना ट्रैकिंग डिवाइस निकाल दिया है। इसलिए रूम टीम को पता चल जाता है की एक और विंडो भाग गई और ये बात उसको बताई जाती है। ट्रैक ऑफ अभी भी ज़िंदा होता है। हालांकि उसे मारने की कोशिश की थी। सर वो अभी भी जिंदा है वो ये लीना को पकड़ने और ऐन्टी.को हासिल करने के लिए एक खास प्रोग्राम को ऐक्टिवेट करता है जिसे कहा जाता है डांस मास्टर। 

ये बहुत ही खतरनाक युद्ध है। जो चांदी बालों में अपने दुश्मन के लड़ने की तकनीक को सीख कर ठीक उसी तरह से लड़ना शुरू कर देता है, वहीं नॉर्वे में नताशा को दिखाया जाता है जो थे डी एस और आर्मी से भाग रही है। यहाँ पर उसका एक दोस्त भी होता है जो उसे कहता है की मैंने तुम्हारा कुछ सामान मंगवाया है और इस सामान में वो बैग भी होता है जिसके अंदर वो डॉट है जिससे यदि ना अपनी सीन्स में वापस आ गई थी। 

दरअसल इन आने ही अपनी बहन को ये बैग भेजा था पर नताशा रमन ऑफिस बैग पर ध्यान नहीं देती और उसे गाड़ी की डिक्की में डाल देती है। अब रात को जेनरेटर में डीजल न होने की वजह से वो घर से डीजल लेने के लिए निकल पड़ती है पर तभी रास्ते में उस पर कोई हमला कर देता है। और ये होता है टास्क मास्टर। इन दोनों के बीच में फाइट होती है और तभी टास्क मास्टर नताशा रमन ऑफ की डिक्की में रखे हुए उस बैग को देखता है जिसके अंदर ऐन्टी डॉट हैं। 

ज्यादा शर्मनाक समझ आती है की उसके अंदर कोई खास चीज़ है। हालांकि वो टास्क मास्टर से लड़ाई में जीत नहीं सकती और अपने दिमाग का इस्तेमाल करके वो एंटीडोट लेकर वहाँ से निकल जाती है। नताशा देखती है की उसके अंदर उसकी और उसकी बहन की फोटो है। वो समझ जाती है कि उसकी बहन ने उसे ऐन्टी डॉग भेजी है लेकिन उसके बारे में कुछ नहीं पता होता। इसीलिए बेस्ट आ जाती है जहाँ पर उसकी बहन है। वो उससे पूछती है की ये सब क्या है यदि उसे बताती है कि केमिकल से हमारे ब्रेन को वॉश करता है। 

वो हमारी प्रेम पर पूरा कंट्रोल करता है। पर ये सिंथेटिक गैस केमिकल के असर को पूरी तरह से खत्म कर देती है और हम यानी रेड रूम के चुंगल से हमेशा के लिए आजाद हो जाती है। मैं चाहती हूँ कि तुम अपने अवेन्जर्स साथियों के साथ मिलकर हर एक ब्लैक विडो की मदद करो जो के कब्जे में है ना शर्मनाक कहती है की नहीं हो सकता। मैंने यहाँ से कई साल पहले हॉकी के साथ मिलकर ट्रैक ऑफ को बम से उड़ा दिया था और उसकी मौत के साथ ही रेड रूम, जहाँ पर ब्लैक विडो उसको बनाया जाता था वो हमेशा के लिए खत्म हो गया था। कहती हैं कि अगर तुम ऐसा सोचती हो कहती हैं कि अगर तुम ऐसा सोचती हो तो ये तुम्हारे दिमाग का सिर्फ भ्रम है। 

ड्राइव को अभी भी जिंदा है। नताशा की टीम की मदद नहीं ले सकती क्योंकि सुकव्य गॉड की वजह से अवेन्जर्स टीम खत्म हो चुकी है। अब ये दोनों बात कर रही होती है की तभी यहाँ पर ब्लैक विडो की टीम इन दोनों पर हमला कर देती है। एक ब्लैक विडो ऊपर से गिरकर पूरी तरह से जख्मी हो जाती है। नताशा रमन ऑफिस के सामने होती है। वो उसकी मदद करना चाहती है। तभी हमें ड्रागो को दिखाया जाता है जो एक कंट्रोल रूम में होता है। वहाँ से वो उस ब्लैक विडो को जो नताशा लव के सामने होती है उसे अपनी जान देने पर मजबूर करता है। 

वो अपनी जान दे देती है और अब नताशा मनोहर अपनी बहन के साथ यहाँ से भाग जाती है और अब यहाँ पर डांस मास्टर आ जाता है जो इनका पीछा करना शुरू कर देता है पर ये उसे धोखा देने में कामयाब हो जाती है। अब ये दोनों तय करते हैं की ये अपने पिता को सोवियत की जेल से छुड़ाएंगे क्योंकि इन्हें किसी भी कीमत पर रेड रूम तक पहुंचना है, जिसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता की वो कहाँ पर है। क्योंकि किसी भी ब्लैक विडो को रेड रूम से लाते या ले जाते वक्त बेहोश कर दिया जाता है। सिर्फ प्रकोप है जो उसका पता जानता है और ट्रकों का पता लगाने के लिए इन्हें अपने पिता को जेल से छुड़ाना होगा। 

ये हेलिकॉप्टर से सोवियत की जेल तक पहुँच जाते हैं और बड़ी चालाकी से अपने पिता को वहाँ से उठाकर ले जाते हैं। इसके बाद ये उस जगह जाते हैं जहाँ पर इनकी माँ मेलिना होती है। दरअसल लीना की भी रेड रूम में ट्रेनिंग हुई थी। यानी की वो भी एक ब्लैक विडो हैं और वो ट्रैक के लिए सालों से काम कर रही है। यहाँ पर आने के बाद इन दोनों को पता चलता है की इनके माँ बाप ये दोनों नहीं है। 

बचपन में चुराया गया था। को बताती है कि तुम्हारी मॉम बहुत जिद्दी थी। वो तुम्हे ढूंढने की हर कोशिश कर रही थी जो रेड रूम के लिए यानी की ड्राइव के लिए खतरा बन गया था। इसलिए हमने तुम्हारी मॉम को मरवा दिया। मैं खुद चार बार रेड रूम के एक्सपेरिमेंट का शिकार बन चुकी हूँ। नताशा मनोज कहते हैं की तुम्हारी इसमें कोई गलती नहीं थी। तुमने बचपन में एक बात कही थी। जितना दर्द होगा उतनी तुम स्ट्रॉंन्ग बनो गे। इस बात को मैंने हमेशा याद रखा। 

हालांकि इनके बीच में कोई रिश्ता नहीं है। यह एक दूसरे को पसंद नहीं करते। यहाँ पर इमोशनल हो जाती है और उन्नत आश्रम मनोज को कहती है की मैंने रेड रूम को इन्फॉर्म कर दिया था कि तुम सब यहाँ पर हो क्योंकि आज भी वो ट्रैक उसके लिए काम करती है और अगले पर यहाँ पर ट्रैक ऑफ की टीम आ जाती है और तभी नताशा को खुद में बेहोश कर देती है। साथ ही इन दिनों को भी एलेक्सी को भी ये लोग फायर गन से बेहोश कर देते हैं और उनकी टीम के साथ मिलकर इन तीनों को हेलिकॉप्टर से ऊपर ले जाती है। 

जहाँ पर रहता है दरअसल उसका एक बहुत बड़ा हेलिकैरियर है जहाँ पर रेड रूम है। ये वही जगह है जहाँ पर लड़कियों को ट्रेनिंग देकर ब्लैक विंडोज बनाया जाता है। ये जगह जमीन पर नहीं है इसीलिए इसके बारे में किसी को पता नहीं होता। पर अब ये सब ये सब उस जगह पहुँच चूके हैं। इसके बाद मेरी नानी के पास जाती है पर ड्रग ऑफ को पता चल जाता है की ये नहीं है बल्कि नताशा है। दरअसल, नताशा ने एक अत्याधुनिक मास्क पहना होता है, जिससे वह महीना के रूप में आ गयी होती है और साथ ही महीना अब नताशा के रूप में है। 

इन दोनों ने प्लान इसलिए बनाया होता है ताकि नताशा तक पहुँच सके और अब नताशा के सामने होता है उस पर गंदी देती है पर वो जाकर भी उस पर गोली नहीं चला पाती तो उसे चाकू देता और कहता है तुम इसे ट्राई करो पर वो चाकू से भी उस पर वार नहीं कर पाती। पूछती है की तुम मुझे कंट्रोल कैसे कर रहे हो? वो कहता है कि मैं तुम्हें कंट्रोल नहीं कर रहा। ये सारा कमाल एक फ़िल्म इन लॉ का है जो मैंने तुम्हारे दिमाग में ये तुम्हारे नर्वस सिस्टम से जोड़ दिया है। 

मेरी खुशबु तुम्हें कभी भी मुझ पर अटैक करने नहीं देगी तो हम चाह कर भी मुझे नुकसान नहीं पहुंचा सकती। यहाँ पर मास्टर भी होता है और इसके बाद ट्रैक को अब उसे अपना हेलमेट नकाब उतारने के लिए कहता है और जब नकाब उतरता है तो उसके पीछे एक लड़की है। उसे मार दिया और आज भी जिंदा होती है। रिकॉर्ड बताता है कि मैंने उसके माइंड में एक खास चिप लगाई है, जिससे ये एक परफेक्ट सोल्जर बन जाती है। ये किसी के भी ऐक्शन को कॉपी कर सकते हैं। इसे हराना नामुमकिन है। वही को दिखाया जाता है जो एलेक्सी को कैद से छुड़ा देती है। 

साथ ही एलिना जिसके दिमाग में एक बार फिर से वो सब केमिकल डाले जा रहे हैं जिससे वो बाकी ब्लैक विंडोज की तरह एक बार फिर से की गुलाम बन जाएगी ने उसकी साइड पॉकेट में एक चाकू रख दिया होता है जिससे वो अपने आप को आज़ाद करके अपनी बहन की मदद के लिए वहाँ से निकल पड़ती है। भाई एलेक्सी को दिखाया जाता है, जिसके सामने टास्क मास्टर आ जाती है। इन दोनों के बीच में एक भयानक फाइट होती है लेकिन डांस मास्टर से जीत पाना इतना आसान नहीं है और इससे पहले की वो एलेक्स को मारती वहाँ पर आती और बड़ी जनकी से उसे कांच के सेल के अंदर बंद कर देती है। 

वहीं दूसरी तरफ नताशा मलकोवा को दिखाया जाता है जो आपके सामने पूरी तरह से लाचार होती है क्योंकि वो चाह कर भी उसे मार नहीं वाली होती है। तभी अपनी अंगूठी को एक डिवाइस के ऊपर घूमता है और नताशा उसको कंप्यूटर स्क्रीन पर बहुत सारी छोटी छोटी लाल रंग की लाइट्स दिखता है। वो कहता है की ये सारी की सारी ब्लैक विंडोज है, जो पूरी दुनिया में फैली हुई है। मेरे एक इशारे से कुछ भी कर सकती है। मैं चाहूं तो पूरी दुनिया को अपने कब्ज़े भी कर सकता हूँ और अब तुम जो कि एक एवेंजर हो, तुम भी मेरी गुलाम बन जाओगी। 

दरअसल नताशा मनोज को इसी बात का इंतजार था। वो देखना चाहती थी की सब को कैसे कंट्रोल करता है। उसका डेटाबेस कहा पर है और अब जब नताशा को सबकुछ पता चल गया है तो वो अपने नर्वस सिस्टम की उस नर्स को तोड़ देती है। जिससे किसी की भी खुशबू दिमाग तक जाती है। क्योंकि जब तक की खुशबू नताशा के दिमाग तक जाती रहेंगी तो उसका फेरोमोन अनलॉक जो की आपने उसके दिमाग भी और हर ब्लैक विडो के दिमाग पर लगाया है वो ऐक्टिव रहेगा और वो ट्रैकों पर हमला नहीं कर पायेगी। 

इसीलिए वो अपने नर्वस सिस्टम की उस नर्स को ब्रेक कर देती है जिससे ट्रैक ऑफ की गंध उसके दिमाग तक नहीं जाती और अब वो ट्रकों पर हमला कर देती है। वो उसे बहुत बुरी तरह से मारती है और तभी यहाँ पर ट्रकों की ब्लैक विडो की टीम आ जाती है। कहता है कि इसे खत्म कर दो और अब सारी ब्लैक विडो से एक साथ नताशा के ऊपर हमला कर देती है। एक पल ऐसा आता है जब नताशा के चारों तरफ ब्लैक विडो से होती है और इससे पहले क्यों? नताशा रमन कुमार तीये उनके पास सिंथेटिक गैस को ब्लास्ट कर देती है जो कि एक ऐन्टी डॉट है और जब उसका धुआं सब की नाक के अंदर जाता है वो सब ब्लैक विंडोज वापस अपनी सेन्सस में आ जाती है। 

यानी की अब वो ट्रैक ऑफ में नहीं है दिखाया जाता है जो इस हेलिकैरियर को क्रैश कर देती है। और अब बड़ी तेजी से जमीन की तरफ गिरने लगता है। नताशा रोमनोफ आपके कंप्यूटर से इस दुनिया में जितनी भी ब्लैक विंडोज हैं, उन सबकी लोकेशन को उनके डेटा को कॉपी कर लेती है। साथ ही वहाँ से दो भी उठा लेती है ताकि इसकी ज्यादा मात्रा बनाकर पूरी दुनिया में जितनी भी हैं, उन्हें पूरी तरह से ठीक किया जा सके। यानी की ये कंट्रोल से बाहर लाया जा सके। वहीं को और एलेक्सी को दिखाया जाता है। जो प्लेन्स यहाँ से निकल जाते हैं और वो नताशा और याना को भी बचाना चाहते हैं, वहीं नताशा आपको दिखाया जाता है जो कांच के बॉक्स के अंदर बंद हुई टास्क मास्टर को देखती है। 

वो जानती है कि ड्रग ऑफ की बेटी है, पर आज जो इसकी हालत है इसके पीछे नताशा ही जिम्मेदार है। इसीलिए इंसानियत दिखाते हुए वो उसे आजाद कर देती है और इससे पहले की टास्क मास्टर उसे खत्म कर दी। यहाँ पर एक लास्ट होता है और लता शर्मा नौ फैली करियर से लटक जाती है। वहीं ट्रकों को दिखाया जाता है जो अपने आदमियों के साथ प्लेन से यहाँ से भागना चाहता है और इससे पहले कि वे ऐसा करता है यदि ना उसके प्लेन के ऊपर पहुँच जाती है। और एक स्टिक उसके प्लेन के फैन की ब्लेड के अंदर डाल कर उसके प्लेन को ब्लास्ट कर देती है, जिससे उसकी मृत्यु हो जाती है और जल्दी नीचे गिरने लगती है। 

नताशा जब भी देखती है तो वो एक पैराशूट का बैग लेकर येलेना की तरफ कूच जाती है। वो उसे पकड़कर उसे पैराशूट पहनती हैं और पैराशूट खोल देती है। कभी वो देखती है की डांस मास्टर उन्हीं की तरह उड़ते हुए आ रही होती है। नताशा अपनी बहन को छोड़ देती है और इसके बाद टास्क मास्टर और उसकी हवा में उड़ते उड़ते लड़ाई होना शुरू हो जाती है। इससे पहले की जमीन पर गिरते नताशा अपना पैराशूट खोल देती हैं। डांस मास्टर नताशा को मारना चाहती है क्योंकि उसके दिमाग की जो सेन्स है वो उसके कंट्रोल में नहीं है। 

पर नताशा किसी तरह से उसका हेलमेट उतार देती है और उसके पास जो एंटीडॉट होती है वो उसे उसके मुँह के आगे ब्लास्ट करके उसे भी वापस अपनी स्टेन स्मेल आती है, जिससे ट्रैक ऑफ की बेटी यानी की टास्क मास्टर पूरी तरह से शांत हो जाती है। नताशा उससे माफी मांगती है अब यहाँ पर यदि न भी आ जाती है। और नताशा के बीच में जो भी हुए थे अब वो दूर हो चूके हैं। नताशा रमन ऑफ करीना को वो आखिरी बची हुई है। 

डॉल और उन सभी ब्लैक विडो उसकी लोकेशन वाली डिस्क देती है और कहती है की महीना इसके जैसी और भी बहुत सारी ऐन्टी डॉग्स बनाएगी और तुम्हारा काम है कि दुनिया में जितनी भी ब्लैक विंडोज है उन सब को पूरी तरह से ठीक करना और अब यहाँ पर वो सारी ब्लैक विडो सा जाती है जिन्होंने ऐंटीडोट देकर ठीक किया था और वो एलेक्स इमली ना और ये लेना को अपने साथ ले जाती है तो दिखाया जाता है 

कि नताशा के पास उसका वो दोस्त आता है जो उसकी हर तरह से मदद करता है और इस बार वो उसे एक प्लेन देता है और ये होता है क्वीन जेट प्लेन जिसमें हल्के बैठकर साकार ग्रह तक पहुँच गया था। जो की हमें मूवी में दिखाया गया था। इसी के साथ ये फ़िल्म की कहानी यहीं पर खत्म हो जाती है। 

No comments:

Post a Comment