salaar || 2023 || पूरी फिल्म की रियल कहानी हिन्दी में || एक्शन थ्रिलर मूवी || प्रशांत नील । प्रभास ईश्वरी राव मीनाक्षी चौधरी अभिनय राज सिंह शरीक खान telugu - Moviegyaan | Movie reviews, News, Hollywood, Bollywood, Webseries.

Wednesday, 5 October 2022

salaar || 2023 || पूरी फिल्म की रियल कहानी हिन्दी में || एक्शन थ्रिलर मूवी || प्रशांत नील । प्रभास ईश्वरी राव मीनाक्षी चौधरी अभिनय राज सिंह शरीक खान telugu

salaar || 2023 || पूरी फिल्म की रियल कहानी हिन्दी में || एक्शन थ्रिलर मूवी || प्रशांत नील । प्रभास   श्रुति हासन  पृथ्वीराज सुकुमारन   जगपति बाबू   ईश्वरी राव   मीनाक्षी चौधरी   अभिनय राज सिंह  मधु गुरुस्वामी   शरीक खान   थानुस करण स्वामी 


About :

प्रभास
श्रुति हासन 
पृथ्वीराज सुकुमारन
जगपति बाबू
ईश्वरी राव 
मीनाक्षी चौधरी
अभिनय राज सिंह
मधु गुरुस्वामी
शरीक खान
थानुस करण स्वामी
 
Director : प्रशांत नील 

Budget : Around 200 Corer.

मूवी की स्टोरी : 

डायरेक्टर प्रशांत नील ने ये क्लियर कर दिया है कि सालार फ़िल्म एक फ्रेश स्टोरी पर बनने जा रही है। सलार की कहानी कोल माफिया पर बेस्ड है तो दोस्तों सलार की कहानी शुरू होती है 1970 से।

जब कोल यानी ब्लैक गोल्ड के बिज़नेस में माफिया डॉन राजा मना कर कई सालों से इंडिया पर राज़ कर रहा है। कोई भी गैंगस्टर मिनिस्टर या पुलिस राजा मनार को छू भी नहीं सकता और इसके पीछे है सालार साला। राजा मनार की आर्मी का एक लौल कमांडर है। 

सलार की वजह से ही। राजा मनार ने इल्लीगल कोल माइनिंग के बिज़नेस को आसमान की तरफ किलो तक पहुंचा दिया है। सालार ने अकेले ही राजा मनार के सभी दुश्मनों को मार दिया है। क्राइम ब्रांच भी अब सालार को रेस्ट करना चाहते हैं, लेकिन पुलिस और गवर्नमेंट को ये समझ में नहीं आ रहा होता की सलाह खुद। 

इतना पॉवरफुल है तो वो राजा मनार का गुलाम बनकर उसके लिए काम क्यों कर रहा है? सलार चाहें तो खुद कोल माफिया का किंग बन सकता है, लेकिन सलार राजा मनार का कमांडर ही क्यों बने रहना चाहता है? सीबीआइ अॉफिसर सुकुमार, जो कई सालों से सलार को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। 

एक मीटिंग में अपने सभी ऑफिसर्स को सलाह की लाइफ की बैकस्टोरी के बारे में बता रहा होता है। सीबीआई ऑफिसर सुकुमार बताता है कि सलार का बाप सलीम कई सालों से राजमाननर की कोल माइन में काम करता था। 

13 साल की उम्र में सलाहकार भी अपने बाप के साथ माइनिंग में हेल्प करवाता था। 1 दिन जब सलार का बाप मज़दूरों के साथ माइन के अंदर था, तब सालार ने गलती से माइन में ब्लास्ट कर दिया, जिसकी वजह से माइन के अंदर मौजूद 21 मजदूर मर गए, जिसमें सलार का बाप भी शामिल था। 

जब पुलिस को इसके बारे में पता चला तो गवर्नमेंट ने राजा मनार की माँ इनको बंद करवाने के ऑर्डर्स दे दिए और राजा मनार को पुलिस पकड़ने के लिए आ गई। तब 13 साल के सालार ने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया और पुलिस को बता दिया की माँ इनमें ब्लास्ट उसने ही किया था, 

अब पुलिस से सल्लर को पकड़कर ले जाती है और उसको नाबालिग होने के कारण उम्रकैद या फांसी की सजा। नहीं मिलती बल्कि उसको 5 साल तक सुधार केंद्र में रखा जाता है। सालार 5 साल बाद बाहर तो आ जाता है, लेकिन अपने बाप की मौत को सलाह भूल नहीं पाया। 

सलार खुद को अपने बाप की मौत का जिम्मेदार मानता है। राजा मनार जो कोल माफिया के अपने बिज़नेस को बढ़ाने में लगा हुआ है, के बहुत से दुश्मन बन जाते हैं। ऐसे ही एक दुश्मन। 

जब राजा मनार को मारने उसकी माइंड में अपने आदमियों के साथ आता है, तब 18 साल का सलाहकार वहाँ पहुँच गया और सलाहकार ने राजा मनार को मारने आए दुश्मनों और उसके आदमियों को एक एक करके मार दिया। 

तब से राजा मनाने सलार को अपना कमांडर बना दिया और 15 साल बाद आज भी सलाह अपने पिता की मौत को। भूल नहीं पाया और उस हादसे के बाद सलार इंडिया का मोस्ट वायलेंट गैंगस्टर बन गया है। सर, राजा मनार को ही अपना सब कुछ मानता है।

इतना क्राइम्स करने के बाद भी राजा मनार पर एक भी केस फाइल नहीं है। सारे केस सलाह के ही खिलाफ़ दर्ज हैं। ये सब सीबीआई ऑफिसर शिव कुमार उस मीटिंग में बता रहा होता है। उस मीटिंग में आद्या जो एक क्राइम रिपोर्टर हैं भी शामिल होती है, भी कई सालों से सालार के बारे में पता करने की कोशिश कर रही होती है। 

फिर सलाहकार राजा मनार का सीन फ़िल्म में दिखाया जाता है। राजा मन्नारसला र्कों वो हादसा याद करवा रहा होता है जो आज से 20 साल पहले हुआ था और सलवार से कहता है की तुम्हारी वो गलती जीस वजह से तुम्हारे बाप की जान चली गई थी का पश्चाताप सिर्फ एक ही तरीके से हो सकता है 

इस कोल माइनिंग के एम्पाइअर को दुनिया का सबसे बड़ा एम्पायर बनाकर जहाँ काम करते हुए सलाह का बाप मर गया था और उन मज़दूरों की कुर्बानी हाँ, यही सही इनाम होगा और फिर राजा मन्नारसला र्कों एक माफिया डॉन थंगम को मारने को कहता है। 

वो माफिया डॉन थंगम राजा मनार का कभी दोस्त हुआ करता था। लेकिन अब राजा मनार का वो सबसे बड़ा दुश्मन है। राजा मनार को थंगम मारना चाहता है और इससे पहले राजा मनार सलार को थंगम को मरने के लिए भेज देता है। 

राजा मन्नारसला को बताता है कि सिर्फ वही माफिया डॉन थंगम अब हमारे रास्ते का कांटा है और अगर वो मर जाए तो हमको कॉल माइनिंग का किंग बनने से कोई नहीं रोक सकता। राजा मन्नारसला हार से कहता है की उसने इंडियन गवर्नमेंट को भी खरीदने का इंतजाम कर लिया है। 

थंगम के मरते ही गवर्नमेंट भी हमारे हक में हो जाएगी। अब सलार माफिया डॉन थंगम को मारने उसके अड्डे पर अकेला ही चला जाता है। क्राइम रिपोर्टर दीया को सलाह के इस ऐक्शन के बारे में पता चल जाता है और दीया भी। सीक्रेटली सलार का पीछा करते हुए थंगम के अड्डे पर चली जाती है। 

थंगम जो एक माइंड में छुपकर रह रहा होता है, कोसला ढूंढ लेता है सलार पहले संगम के आदमियों को मार देता है और फिर जब सालार थंगम को मारने ही वाला होता है, 

तब सलार को थंगम बताता है की मुझे मारने के बाद राजा मनार तुम्हें भी वैसे ही मरवा देगा जैसे राजा मनाने सलार के बाप को बर्बाद दिया था। संगम सलार को बताता है कि राजा मनाया सलार का इस्तेमाल कर रहा है और मकसद पूरा होने के बाद राजा मनार सलार को भी मार देगा। 

अभी तंगम ये सब सलार को बता ही रहा होता है, तभी उस माइंड में जोरदार ब्लास्ट होने शुरू हो जाते हैं और संगम उस ब्लास्ट में मारा जाता है। सलार घायल हो जाता है, तभी वहाँ दिया पहुँच जाती है और सलार को वहाँ से ले जाती है तो दोस्तो हमारी फिल्म की कहानी यहां खत्म होती है !

No comments:

Post a Comment