the platform movie || पूरी फिल्म कि रियल कहानी हिंदी में || thriller movie || netflix web series - Moviegyaan | Movie reviews, News, Hollywood, Bollywood, Webseries.

Friday, 14 October 2022

the platform movie || पूरी फिल्म कि रियल कहानी हिंदी में || thriller movie || netflix web series

the platform   movie || पूरी फिल्म कि रियल कहानी हिंदी में ||   thriller movie  || netflix web series




About : 

इवान मैसैग
जोरियन एगुइलियो
एंटोनिया संजुआं
एमिलियो बुआले
जिहारा ल्लाना
मीरेन गजतानगा
ट्क्सुबियो फेरंडेज डी जौरेगुई
चीमा त्रुजिल्लो
अलगिस अरलौस्कास
एरिक गुडे
मारियो पर्दो
गोरका जुफीऔर
मिरियम मार्टिन 

मूवी की स्टोरी :

इस कहानी की शुरुआत में हम एक बहुत ही अजीब सी जेल को दिखाया जाता है जहाँ पर बहुत ही स्वादिष्ट खाना बन रहा होता है। ऐसा लगता है जैसे जेल में आज पार्टी है लेकिन इस जेल में हर रोज़ इसी तरह का खाना बनता है। इस जेल में लगभग 100 फ्लोर्स होते हैं और हर एक फ्लोर में कैदियों को उनके जुर्म के हिसाब से रखा जाता है। 

अब यहाँ फ्लोर पर एक प्लैटफॉर्म होता है, जिसके ऊपर सभी स्वादिष्ट खाने को परोसा जाता है और सबसे पहले उस प्लैटफॉर्म को सब टॉप में जो कह दी होती है, उनकी सेल के अंदर भेजा जाता है। उनके पास इस खाने को खाने के लिए मात्र 2 मिनट है। उसके बाद प्लैटफॉर्म नीचे वाले कैदियों के सेल में शिफ्ट हो जाएगा। इसी तरह से धीरे धीरे प्लैटफॉर्म नीचे जाता रहता है। सबसे ऊपर वाले जो कह दी होती है वो अच्छा खाना खाते पर जैसे जैसे प्लैटफॉर्म नीचे जाता है, खाना गंदा हो ना और खत्म होना शुरू हो जाता है। 

इसलिए जो सबसे नीचे रहते हैं, कभी कभी उन्हें खाना भी नहीं मिलता। इसी बिल्डिंग की 48 फ्लोर पर हमें तो कैदियों को दिखाया जाता है, जिनमें से एक का नाम गौरव होता है जो कि बहुत ही लगता है और उसके साथ जो दूसरा कैदी होता है उसका नाम होता है। दरअसल ये एक ऐसी जेल है जहाँ पर वो कह दी है जिन्होंने कोई भी जुर्म नहीं किया बल्कि ये सब के सब यहाँ पर अपनी मर्जी से आये है। क्योंकि इन सबको कोई ना कोई ऐसी बुरी आदत है जिससे ये सब के सब निजात पाना चाहते हैं। 

जैसे की गौरव को बहुत ज्यादा स्मोकिंग करने की आदत है और उसका जो सेलमेट है, जिसका नाम है उससे बहुत ज्यादा गुस्सा आता है। एक बार उसने गुस्से में ऊपर से नीचे टीवी फेंक दिया था, जिससे एक आदमी की मृत्यु हो गई। और अब वो इस से निजात पाना चाहता है। यहाँ पर पिछले छह महीने से है और अब वो छह महीने और यहाँ पर भी जाना चाहता है। दरअसल यहाँ पर जब भी कोई कही कोई इंसान आता है तो छह महीने के लिए आता है 

जिसके बाद उसे एक सर्टिफिकेट दिया जाता है और उस सर्टिफिकेट से समाज में उस इंसान की पूरी रेपुटेशन पूरी तरह से बदल जाती है और अभी भी का गुस्सा शांत नहीं हुआ। इसलिए उसने अपने छे महीने और बढ़ा दिए है को बताता है कि यहाँ पर तुम जितना नीचे जाओगे उतना ही तुम्हें खाना मिलना बंद हो जाएगा। और एक ऐसा लेवल भी है जहाँ पर खाना कभी नहीं पहुंचता। मैं उस लेवल पर रह चुका हूँ और उस लेवल पर जाने के बाद इंसान एक दूसरे को खाकर अपनी भूख मिटा दें और इनके सेल पर प्लैटफॉर्म आ जाता है। 

इसमें बहुत सारा खाना है लेकिन वो खाना पूरी तरह से बिखरा हुआ होता है। रीमा उस खाने पर टूट पड़ता है लेकिन ऐसा नहीं करता। वो उसमें से एक से उठाता है, उसे खाना शुरू कर देता है, प्लैटफॉर्म नीचे चला जाता है और इसके बाद इनके सेल का टेम्प्रेचर बढ़ना शुरू हो जाता है क्योंकि प्लैटफॉर्म से कुछ खाना उठा लिया था।

 और यहाँ पर एक रूल होता है की अगर किसी ने भी प्लैटफॉर्म से खाना उठाया तो उसके सेल के टेम्प्रेचर को या तो बहुत बढ़ा दिया जाएगा या तो बहुत कम कर दिया जाएगा और ऐसा तब तक रहेगा जब तक वो खाना वापस नहीं लौटा देता। इस जेल में एक और रूल होता है। इस जेल में हर महीने यहाँ कैदियों को सफल किया जाता है। 

यानी कि ऊपर वालों को नीचे और नीचे वालों को ऊपर। इसीलिए किसी को कुछ नहीं पता होता कि अगले महीने वो कौन से सेल में कौन से फ्लोर पर जाएंगे। अब यहाँ पर कुछ दिन बीत चूके हैं और अगले दिन जब प्लेटफॉर्म नीचे आता है तो उस प्लेटफॉर्म पर एक लड़की बैठी होती है। ये कौन है? रीमा बताता है इसका नाम मिहारू है और हर महीने इसी तरह से प्लैटफॉर्म पर बैठकर नीचे आती है। दरअसल ये अपने बच्चे को ढूंढ रही हैं, जो यहीं कहीं खो गया है। 

अब जैसे जैसे वक्त बीतता है और कॉलिंग दोनों दोस्त बन जाते हैं और एक हाथ को जब ये अपने सेल में सो रहे होते है तभी पूरी जेल में भी हो। शी की गैस फैलना शुरू हो जाती है जिसका मतलब ये है की एक महीना पूरा हो चुका है और अब सब कैदियों को उनकी किस्मत के सबसे सफल किया जाएगा। यानी की अलग अलग लेवल पर भेजा जाएगा। 

और जब की आंख खुलती है तो वो देखता है कि उसे बांधा गया है और उसे किसी और ने नहीं बल्कि उसी के सेल में ट्री माँ ने बांधा होता है क्योंकि इस वक्त ये लेवल 171 पर होते हैं और यहाँ पर कभी भी खाना नहीं पहुंचता। रीमा को डर होता है कहीं वो उसके ऊपर हमला करके उसे मार कर खा ना जाए इसलिए उसने अपनी सुरक्षा के लिए उसे बांधा है। 

लेकिन रिवर्स ज्यादा खतरनाक है क्योंकि उसके पास एक चाकू भी है। दरअसल जब भी कोई इस जेल के अंदर आता है उसके पास एक चॉइस होती है की वो किसी भी एक चीज़ को यहाँ पर ला सकता है। रीमा अपने साथ चाकू लाया होता है जबकि गौरव अपने साथ एक बुक को अब यहाँ पर प्लैटफॉर्म आता है, जिसमें खाना बिल्कुल भी नहीं होता। 

यानी की अगले एक महीने तक इन्हें खाना नहीं मिलेगा और इन्हें एक महीने किसी न किसी तरह से यहाँ पर बिताना होगा। के पास जाता और उसे कहता है की मैं 7 दिन तक भूख को बर्दाश्त कर सकता हूँ, उसके बाद तू ही मेरा खाना बन जाओगे। और धीरे धीरे 7 दिन भी बीत जाते हैं, जिसके बाद उसके पास अब कोई ऑप्शन नहीं होता और इससे पहले योग को मारता यहाँ पर मिहारू आ जाती है, जो गोइंग को बचा लेती है और ये दोनों मिलकर माँ को मार देते है और अभी जानते हैं कि अगले 23 दिनों तक यहाँ पर खाना नहीं आएगा। 

लेकिन रीमा के रूप में अब इनके पास खाना है जिसे खाकर ये अपने अगले पूरे महीने को यहाँ पर बिताते हैं। लेकिन यहाँ पर हैलो सेट करना शुरू कर देता, उसे बार बार अपना सेल में दिख रहा होता है। अभी एक महीना बीत चुका है। एक बार फिर से सब को बेहोश किया जाता है और जब गौरी यह खुलती है तो वो सेल नंबर 33 में होता है जहाँ पर उसके साथ। होती है जिसके पास एक डॉग भी है और इस लेडी का नाम होता है इमो। 

ग्रेगोरि मोगरी को देखकर हैरान हो जाता है, क्योंकि इस जेल में आने से पहले जो लेडी सब का इंटरव्यू लेती है, वो ये लेडी होती है। उसे समझ नहीं आता कि वो यहाँ पर क्यों आयी? वो बताती हैं कि मुझे बहुत ही खतरनाक बिमारी है, बहुत जल्दी मृत्यु होने वाली है। इसीलिए मैं इस जेल को एक्सपीरियंस करना चाहती थी। बताता है कि यहाँ पर बहुत सारी कमियां हैं। नीचे लेवल तक कभी भी खाना नहीं पहुंचा। 

जीस वजह से लोग एक दूसरे को मारते है। इस सिस्टम को बदलने की इम्प्रूव करने की जरूरत है। नौकरी को इस बारे में कुछ भी पता नहीं था, लेकिन अब वो दूसरे स्टाफ से बात नहीं कर सकती है लेकिन वे रास्ता निकालती है। जब भी इनके पास प्लैटफॉर्म आता है तो वो उसमें बहुत सारे खाने को सुरक्षित छोड़ देती है और नीचे वालों को भी ऐसा ही करने के लिए कहती है। 

लेकिन उसकी बात कोई नहीं मानता क्योंकि उनसे नीचे जो लोग होते है वो कभी बहुत नीचे थे। उन्होंने बहुत वक्त बिना खाने के बिताया था और अब उन्हें जितना मन जाये वो उतना खाना चाहते हैं। 15 दिनों तक वो इसी तरह से कोशिश करती रहती है लेकिन जब उसकी बात कोई नहीं मानता अपने से नीचे वालों को कहता है की अगर तुमने ज्यादा खाना खाया या खाने को खराब किया तो मैं ऊपर से तुम्हारे खाने में यूरिन कर दूंगा जिससे तुम खाने को नहीं खा पाओगे। इसलिए वो खाने को खराब नहीं करते और बहुत ही लिमिट में खाते है। 

नीचे वालों को भी ऐसे ही कहने को कहता है ताकि वो भी खाना खराब ना करे और खाना नीचे 200 लेवल तक पहुँच सके। दरअसल, इसमें 200 लेवल्स है, लेकिन अपने ऊपर वालों को ऐसा करने पर मजबूर नहीं कर सकता क्योंकि उनसे अपनी बात मनवाने के लिए उसके पास कोई भी रास्ता नहीं होता। अगले दिन जब खाने का प्लैटफॉर्म आता है तो एक बार फिर से उसके ऊपर बिहार होती है, जिसकी हालत बहुत ज्यादा खराब होती है, उसे उठाकर उसकी मदद करता है, उसकी सेवा करता है। 

लेकिन यहाँ पर ये नौकरी का जो डॉग होता है वो खाने के प्लेटफॉर्म में से कुछ खाना उठा लेता है। जिसके बाद इनके सेल का टेम्प्रेचर डाउन होना शुरू हो जाता है और तभी यहाँ पर उसे वापस प्लैटफॉर्म में फेक देता है, जिससे सबकुछ नॉर्मल हो जाता है, को बताता है कि यहाँ पर हर महीने अपने बच्चे को ढूंढने के लिए ऊपर से नीचे आती है। लेकिन अब तक उसका बच्चा नहीं मिला, ये सुनकर हैरान हो जाती है। 

वो कहते है की मैंने उसका इंटरव्यू लिया था। ये एक्ट्रेस हैं और ये यहाँ पर अकेली थी। इसका कोई भी बच्चा नहीं है। ये सिर्फ इसकी इमैजिनेशन है और रात को इस सब के सब सो जाते हैं और अगली सुबह जब उठते है तो देखते है की वहाँ पर भी हारून नहीं है। साथ ही जाने से पहले उसने इम हंगरी के डॉग को मार दिया होता है जिससे को बहुत दुख होता है क्योंकि वो अपने डॉग से बहुत प्यार करती है और अब वो पूरी तरह से टूट चुकी है। 

दरअसल नौकरी को नहीं पता था कि स्पीड के अंदर इस जेल के अंदर हालत इतनी खराब है। लोगो को खाना नहीं मिलता। लोग एक दूसरे की जान के दुश्मन बन चूके हैं। अब इन दोनों को यहाँ पर एक महीना बीत जाता है। एक बार फिर से यहाँ पर बेहोशी की गैस छोड़ी जाती है और जब गोइंग उठता है तो वो देखता है की वो लेवल 202 पर है। जबकि ने उसे बताया था की यहाँ पर 200 से ज्यादा लेवल्स नहीं है। 

ये नौकरी ने अपनी जान ले ली होती है क्योंकि 25 साल तक स्टाफ के साथ जॉब करने के बाद भी जैसे कई बातें झूठ बोली गयी थी। वो बहुत वक्त से बिमारी से जूझ रही थी। उसने अपने सबसे पहले डॉग को भी खो दिया और वो ये भी जानती थी कि यहाँ तक खाना कभी नहीं पहुंचेगा इसलिए उसने अपनी जान लेनी होती है ताकि गौरांग को पूरे महीने उस के रूप में खाना मिल सके और अब के पास ही नौकरी के रूप में खाना है। 

वो एक महीना और यहाँ पर निकलता है और अगली बार जब उसकी आँखे खुलती है तो वो टॉप की यानी की लेवल सिक्स पर होता है जहाँ पर उसका सेल में टिक ब्लैक होता है जिसका नाम बैरेट है। हम यहाँ से निकलना चाहता है। उसके पास एक रस्सी भी होती है और 80 से ऊपर जाने की कोशिश करता है। लेकिन ऊपर वाले ऊपर नहीं आने देते। इसके चलते पैरेट की जान भी जाने वाली होती है, लेकिन तभी उसे बचा लेता है और अब गौरी उसे कहता है की यहाँ पर मैंने काउंट किया है। 

यहाँ पर दोस्तों से भी ज्यादा लेवल्स है और अगर हम हर एक लेवल में जाकर सबको खुद से फूड बांटे तो सबको खाना मिल सकता है। और जब एक बार प्लैटफॉर्म पूरी तरह से नीचे पहुँच जाता है तो बहुत ही तेजी से ऊपर आता है और इस प्लैटफॉर्म के ऊपर बैठकर हम यहाँ से निकल सकते हैं और अगले दिन जब प्लेटफॉर्म आता है तो ये बड़ी बड़ी रोड्स लेकर बैठ फॉर्म के ऊपर चढ़ जाते हैं और पहले 50 फ्लोर तक ये किसी को भी खाना नहीं देते, क्योंकि फ्लोर तक 1 दिन पहले सबने खाना खाया है। 

50 प्लस के बाद ही खाना बंटना शुरू कर देंगे और धीरे धीरे ये नीचे जाना शुरू कर दें जहाँ पर ये देखते है की एक आदमी को मार रहा है। ये उसे बचाने की कोशिश करते हैं लेकिन बचा नहीं पाते और इसी दौरान ये दोनों भी पूरी तरह से जख्मी हो जाते। एक बार फिर से प्लैटफॉर्म के ऊपर आते हैं और अब प्लैटफॉर्म नीचे जाता है। यहाँ पर इन्हें एक बहुत ही समझदार इंसान वाइज मिलता है जो इन्हें कहता है की तुम्हे एक डिश को बिल्कुल सुरक्षित रखना होगा। 

इससे तुम प्लैटफॉर्म के साथ ऊपर वापस अथॉरिटी के पास भेजना जब उन्हें समझ में आजायेगा के नीचे जीतने भी लोग रहते हैं, उनके अंदर एकता है और अब उन्होंने इस माहौल में इस पूरे के पूरे वातावरण में जीना सीख लिया है। ये उनके लिए एक तरह का मैसेज होगा। ये उसकी बात मान लेते हैं और अब धीरे धीरे नीचे जाना शुरू कर दे आने लगा था की यहाँ पर 250 लेवल्स होंगे, लेकिन प्लैटफॉर्म 250 लेवल्स के बाद भी नहीं रुकता। 

लेकिन यहाँ पर कोई भी इंसान नहीं होता क्योंकि इतने नीचे कभी भी कोई इंसान नहीं आया और आया भी होगा तो कभी बच नहीं सकता। प्लैटफॉर्म इसके बाद 333 लेवल्स पर आकर रुक जाता है। ये दोनों के दोनों प्लेटफॉर्म से उतर जाते नहीं लगता है की आखिर प्लैटफॉर्म है, लेकिन एक बार फिर से प्लैटफॉर्म नीचे चला जाता है, जिसका मतलब यह है कि ये दोनों इस प्लैटफॉर्म पर इस लेवल पर फंस चूके हैं। ये देखते है की यहाँ पर बैठकर नीचे एक बच्ची छुपी हुई है। 

मुझे लगता है की ये की बेटी है और यह पूरी तरह से सुरक्षित और साफ सुथरी होती है। इनके पास जो होता है जो इन्होंने प्लैटफॉर्म के साथ ऊपर मैसेज के तौर पर भेजने के लिए बचाकर रखा होता है, ये उसे उस बच्ची को खिला देते है। अलग की रूल्स के मुताबिक यहाँ का टेम्परेचर बढ़ना या घटना चाहिए था, लेकिन यहाँ पर टेम्परेचर सामान्य रहता है। इसका मतलब यह है कि इस लेवल पर कोई भी रूल्स अप्लाई नहीं होते और अभी दोनों बहुत जख्मी है इसीलिए बेहोश हो जाती है और बेहोशी की हालत में 

आपको सपना आता है जिसमें उसका साथी पैरेट उसे कहता है कि बनकोटा कोई मैसेज नहीं है बल्कि ये बच्चे एक मैसेज है, इससे ऊपर भेजना होगा और जब उसे होश आता है तो देखता है की उसका दोस्त डायरेक्ट मारा जा चुका है। अगले दिन एक बार फिर से ब्रैडफोर्ड नीचे आता है और अब बच्ची को लेकर प्लैटफॉर्म पर बैठ जाता है। प्लैटफॉर्म और भी नीचे जाता है और बहुत जाता है। जीरो लेवल पर ये वो लेवल होता है जो कि इस पीठ का यानी की इस पूरी बिल्डिंग का अंत है। 

इससे नीचे कोई नहीं जा सकता। और यहाँ से प्लैटफॉर्म एक बार फिर से बिजली की रफ़्तार से कुछ ही देर में ऊपर चला जाएगा। तभी एक बार फिर से होता है और वो अपने सबसे पहले साथी को देखता है, से कहता है कि मैसेज को किसी भी की जरूरत नहीं है। मैसेज को अकेले जाना होगा जिसके बाद प्लैटफॉर्म से उतर जाता है और कुछ ही देर बाद प्लैटफॉर्म बिजली की रफ्तार से ऊपर की तरफ वापस चला जाता है। इस बच्चे के ऊपर पहुंचने का मतलब यह होगा कि नीचे जीतने भी लोग रहते हैं। 

उन्होंने वहाँ पर जीना सीख लिया है। उनके अंदर यूनिटी आ चुकी है और अब वो एक दूसरे को नहीं मारेंगे बल्कि यहाँ पर अपने छह महीने पूरे करने के बाद वो वापस यहाँ से बाहर निकलेंगे। जीस तरह से यहाँ पर लोगों को एक से दूसरे लेवल पर भेजा जाता है। उससे हमे समझ में आ जाता है की आज तक शायद यहाँ से कोई भी बहार ना निकला हो लेकिन उस बच्चे की बहार निकलने का मतलब ये होगा की यहाँ पर लोगों ने अब एकता सीख लिया एक दूसरे का साथ देना सीख लिया है। 

साथ ही कॉलिंग जब नीचे अपने साथी के साथ खाना बांटा हुआ तो वो सब को ये भी संदेश दे रहा था कि हमें मिलजुल कर रहना होगा, एक दूसरे के बारे में सोचना होगा और शायद आज के बाद इस पेट के अंदर इस बिल्डिंग के अंदर लोग कभी भी एक दूसरे को ना मारे, वो कभी भूख से न मारे। दरअसल पूरी की पूरी कहानी हमारी सोसाइटी को दर्शाती है जहाँ पर जो लोग पावरफुल होते हैं, जो ऊपर रहते हैं वो कभी भी नीचे वालों के बारे में नहीं सोचते। वो सबसे पहले अपना पेट भरते नीचे वाले चाहे जी ये हमारे इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। 

लेकिन समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इंसाफ के लिए सच्चाई के लिए लड़ना चाहते हैं, जैसे होता है। हालांकि उसने अपनी मजबूरी में कुछ गलत काम की लेकिन शायद ये उसकी मजबूरी थी। और अगर हम सब को भी अपनी सोसाइटी को अपनी दुनिया को अच्छा बनाना है तो हमें अपने से नीचे वाले के बारे में हमेशा सोचना होगा ताकि ये पूरी की पूरी दुनिया एक बराबरी से चल सके। कहानी के अंत में गौरांग वहीं नीचे उतर जाता है जिसका मतलब ये है की शायद वो कभी भी ऊपर ना आए। 

उसकी ज़िंदगी का यही पर खत्म हो जाये तो ये थी पूरी कहानी फ़िल्म के प्लैटफॉर्म की जो हम एक बहुत ही खूबसूरत मैसेज देती है की हमे जिंदगी में एक दूसरे का साथ देना चाहिए। अपने से नीचे वालों के बारे में हमेशा सोचना चाहिए। उम्मीद करते हैं की ये कहानी आपको पसंद आई होगी।

No comments:

Post a Comment