About :
मूवी कि स्टोरी :
मूवी की स्टार्टिंग में हम एक फैमिली को देख पाते है, जिसमें एक पर्सन अनिल चंद्रा अपनी भागनी और 5 साल की बेटी कुंजू के साथ रहता था। अनिल पहले एक आईटी कंपनी में जॉब करता था। और वहाँ से उसे किसी भी रीसन की वजह से निकाल दिया गया था और उसके बाद उसने एक सी टैक्सी में बिज़नेस स्टार्ट करने का प्लैन किया पर वहाँ पर भी वह फेल हो गया था और फिर एक ऐक्सिडेंट की वजह से उसका एक पैर इंजर्ड हो गया था और अब वो घर पर ही रहता था।
इसलिए भाग ने हाल ही में एक कॉल टैक्सी में ऐसे ड्राइवर जॉब करती थी और वो जॉब उसे अनिल के रिकमेन्डेशन पर ही मिली थी। उनके फाइनैंशल हालत इस टाइम थोड़ी ठीक नहीं थे पर अनिल ने करोड़ों रुपये का इन्षुरेन्स ले रखा था, जिससे उसका और उसकी बेटी का फ्यूचर सेट हो सके। दरअसल, अनिल ने भागने से 1 साल पहले ही शादी की थी और कुंजू उसकी फर्स्ट वाइफ की बेटी थी और आज भागने और अनिल की फर्स्ट बैटिंग एनिवर्सरी थी। इसीलिए अनिल भागनी से दोपहर को ही काम से घर आने के लिए कहता है।
ताकि वो लोग साथ में एन्जॉय कर सकें। इन सबके अलावा उनकी फैमिली में कौन लड़की रहती थी? जो कि कुंजू की केयर टेकिंग के लिए आसान भागनी में रख रखी थी। उसका नाम दुर्गा था, वो थोड़ा बहुत किचन का काम भी संभाल ती थी। अब ऑफिस जाने के बाद भागने की फ्रेंड उसे बताती है कि उसके बॉस राजकुमार सनी उसे आज एअरपोर्ट से किसी खास पर्सन इनको पिक करने के लिए कहा है। पर वो थोड़ा बीज़ी है इसीलिए वो जाकर उसे पिक कर लें। अब क्योंकि भागने के पास सिर्फ एक घंटा ही बचा था लकी सिंह को पिक करने के लिए।
इसीलिए वो जल्दी से अपनी कैब लेकर एअरपोर्ट के लिए निकल पड़ती है और रास्ते में ओवर स्पीडिंग की वजह से पुलिस उसे रोक लेती हैं। वहाँ पर ऐसा ही मरियम उसे अपने सर से बात करने के लिए कहती है। पर जल्दी के चक्कर में भाग नहीं वहाँ से यू टर्न ले कर निकल जाती है और ऐसा ही मरियम उसकी कार का नंबर नोट कर लेती है। एअरपोर्ट पहुँचकर भाग नहीं को पता चलता है कि वो 5 मिनट लेट हो गई है और इसीलिए उसे कहीं भी लकी सिंह दिखाई नहीं दे रहा है। पर थोड़ी देर बाद जब वो अपनी कैब के पास आती है तो वहाँ पर लकी सिंह उसे कार के अंदर बैठा हुआ देखता है।
वहाँ पर वो अपने बारे में भागने को बताता है कि वह उसकी टैक्सी कंपनी का पार्टनर है और इसके अलावा पंजाब में उसके 28 होटेल्स भी रास्ते में उनकी क्या भी गड्ढे में आने की वजह से पंचर हो जाती है और भागने को टाइर चेंज करना नहीं आता था। इसीलिए लकी सिंह खुद टाइर चेंज करता है। वो बहुत ही जॉली नेचर का पर्सन था और बहुत टॉक। बेटा वहाँ पर लकी सिंह अभागिनी को अपनी स्टोरी सुनाता है के वो पहले यहाँ पर ही रहा करता था पर 15 साल की उम्र में उसने अपना घर छोड़ दिया था और वो 1 दिन घूमते हुए पंजाब पहुंचा जहाँ पर वो परेशान गोल्डन टेम्पल के बाहर खड़ा हुआ था।
तभी वहाँ पर एक पंजाबी सांग्स आये और वो उसे अपने साथ ले गए और उन्होंने ही उसे लकी सिंह नाम भी दिया था। तब से ही उसकी किस्मत ऐसी पलटी कि वो बहुत पैसे वाला हो गया और यहाँ पर आने की बजाय लकी सिंह का एक फ्लैट को बेचना था जो कि उसने अपने फादर के लिए यहाँ पर लिया था। पर उसके फादर उसमें शिफ्ट होने से पहले ही टेकऑफ कर गए थे और उनकी मौत के बाद लकी सिंह ने इस फ्लैट को बेचने का सोचा और उसी की रजिस्ट्री के लिए वो यहाँ पर आया था। वो आज शाम के डैड से ही अपना काम खत्म करके वापस भी जाने वाला था। यहाँ पर लकी सिंह भागने से फ्लर्ट भी करता है क्योंकि उसे लगा था कि बागनी अनमैरीड पर जब लकी सिंह को पता चलता है कि वो एक मैरिड विमिन है और उसके 5 साल की बच्ची भी है तो लकी सिंह का दिल टूट जाता है।
उसके बाद वो लोग रजिस्टर्ड ऑफिस जाते हैं जहाँ पर उनकी मुलाकात लॉयर वाश मन से होती है। जो की लकी सिंह के फ्लैट की डील करने वाला था वहाँ पर लॉयर्स में लकी सिंह को बताते हैं कि पार्टी 4 घंटे बाद आने वाली है तब तक वो यहाँ पर साइन करके पार्टी से बाद में पैसे ले ले। उधर ये बात सुनकर भागने थोड़ी टेंशन में आ जाती है क्योंकि आज उसे जल्दी अपने घर पर ही पहुंचना था। इसलिए वो लकी सिंह के लिए दूसरी क्या मंगाने के लिए कहती है। पर लकी सिंह इसके लिए मना कर देता है और उसे उसकी कंप्लेन करने की। डैड भी देता है जिसकी वजह से भाग नहीं रोने लगती। तब लक्कीसिंह उससे उसकी प्रॉब्लम पूछता है और वो बता देती है कि आज उसे अपने घर पर जल्दी जाना था क्योंकि आज उसकी फर्स्ट बैटिंग ऐनिवर्सरी है।
इस बात पर लकी सिंह उससे कहता है कि उसके पास अभी 4 घंटे का टाइम है, इसीलिए वो भी उसके साथ उसके घर पर ही चलता है और उसकी खुशी में शामिल होता है। पहले तो इसके लिए बाघिनी मना करती है पर लकी सिंह के ज्यादा फोर्स करने पर वो मान जाती है और बिल्डिंग में पहुँचकर वो भागनी को बताता है कि उसका फ्लैट भी इसी बिल्डिंग में सेवन फ्लोर पर है। जबकि भागने का फ्लैट फिफ्थ फ्लोर पर था। इसलिए लकी सिंह उसे अपने फ्लैट पर चलने की बोलकर खुद थोड़ी देर बाद उसके फ्लैट पर आने की बोल देता है। अब घर पहुँच कर भागने लकी सिंह के बारे में सारी बातें चलो दुर्गा को बता देती हैं जहाँ पर अनिल भागनी से कहता है कि अगर वो आ रहा है तो आने दो, हमे कोई प्रॉब्लम नहीं होगी और तभी लकी सिंह वहाँ पर आ जाता है वहाँ पर वो देखता है कि दुर्गा ने ऑलरेडी उनकी बैटिंग ऐनिवर्सरी के लिए एक बड़ा सा केक बनाया हुआ है और लकी सिंह भी अपने साथ एक छोटा सा केक लेकर आया था।
उसके बाद लकी सिंह अपने फनी अंदाज में बातें करने लगता है। और दुर्गा से भी थोड़ा बहुत फ्लर्ट करता है जो उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा था। उसके बाद वो सबके लिए खाना बनाता है और वहीं पर लकी सिंह को अनिल से पता चलता है कि भागी उसकी सेकंड वाइफ है और यह उनकी फर्स्ट बैटिंग एनिवर्सरी है। वो उसे फंक्शन में मिली थी। वहाँ पर अनिल को अपनी बेटी कुंजू के लिए एक बेबीसिटर की जरूरत थी और तब भागने ही उसकी बेबीसिटर बनी थी। और तभी उन दोनों के बीच प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली थी।
साथ ही अनिल बताता है कि बाघ ने अनाथ हैं और अनिल में 3,00,00,000 की इन्षुरेन्स पॉलिसी भी ले रखी है ताकि वो अपनी वाइफ और बच्ची को अच्छा फ्यूचर दे पाए। उसके बाद लकी सिंह कुंजू के साथ थोड़ी मस्ती करने लगता है और उसी भागदौड़ में दुर्गा का बनाया हुआ केक नीचे गिर जाता है। और वो पूरा डैश्ड रॉय हो जाता है। इसलिए वो लोग लकी सिंह के लाये गए केक को काटकर अपनी बैटिंग ऐनिवर्सरी बनाते हैं। उसके बाद लक्कीसिंह बोलकर वहाँ से नीचे चला जाता है कि उसने जिसे अपना फ्लैट बेचा था, उससे पैसे लेने हैं और फिर थोड़ी देर बाद वह पैसे लेकर ऊपर आता है और भागने को एक पार्सल।
मैं कुछ पैसे देकर कहता है कि वो इन पैसों को ऑफिस जाकर लड़ें, बासवन को दिया है या उसकी कमीशन है, तब तक उसे यहाँ पर थोड़ा कुछ काम है और इसीलिए बाघी उन पैसों को ले जाकर लोगों को देने जाती है और उधर लकी सिंह वापस से अनिल के पास आता है और वहाँ पर अनिल को सूट कर देता है और उसे मारते हुए उसकी एक वीडियो को अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर लेता है और जैसे ही भागिनी वापस आती है वैसे ही लकी सिंह उसे बाहर बिल्डिंग के पार्किंग लॉट में ही मिल जाता है और वहाँ पर वो भागनी से कहता है कि वो उसके फ्लैट की कीच को उसके फ्लैट के बाहर छोड़ आए जैसे वो गलती से अपने साथ ले आया और जैसे ही रागिनी वहाँ से जाती है, लकी सिंह अनिल की डेडबॉडी को एक पॉलिथीन में डालकर भागने की कार की डिग्गी में डाल देता है और उसके बाद भागने के वापस आने के बाद वो लोग एअरपोर्ट के लिए निकल जाते हैं जहाँ पर रास्ते में पुलिस चेकिंग चल रही होती है।
और वहाँ पर ऐसा ही मरियम भी होती और उसे देखकर भागने को डर होता है कि सुबह वाली हरकत की वजह से वह उसे कहीं पकड़ नहीं ले और इसीलिए वो यू टर्न लेकर वहाँ से दूसरे रास्ते निकल जाती। पर ऐसा करते हुए ऐसा ही मरियम उसे देख लेती है। उसके बाद भाग नहीं लकी सिंह को एअरपोर्ट छोड़ देती और उसके क्या आपको लाकर कंपनी की पार्किंग रोड में छोड़कर अपने फ्लैट पर आ जाती जहाँ पर उसे फ्लैट के अंदर अन्य लोग कुंजू दिखाई नहीं देते हैं और इसीलिए वो बहुत डर जाती है और जल्दी से दुर्गा को फ्लैट पर आने के लिए कहती है। बोलो अनिल के सारे फ्रेंड से पूछते हैं पर अनिल वहाँ पर भी नहीं गया हुआ होता है और अभागिनी अनिल के एक फ्रेंड के साथ पुलिस स्टेशन आकर मिसिंग कंप्लेन करती है। पर ऐसा ही मरियम अपनी सीनियर को बता देती की लड़की है जिसने आज दो बार उससे बचकर यू टर्न लिया था और इसीलिए उन्हें थोड़ा सा लगता है।
अब नैक टीम में सीआई जोसेफ और मरियम अपनी टीम के साथ भागने के फ्लैट में आते हैं और उसे अपने साथ ले जाते हैं। वो लोग भागिनी को उसकी कंपनी के पार्किंग लॉट में लेकर आते हैं। जहाँ पर उन्हें उसकी कैब की डिग्गी में अनिल के डेड बॉडी मिली थी। और इसीलिए पुलिस अब बाघिनी को अरेस्ट करके इंटरोगेशन करने लगती है। वहाँ पर बाघिनी बताती है कि उसका रियल नाम रोज़ी है, वो एक अनाथ आश्रम में पली बढ़ी है और जब उसकी शादी अनिल के साथ हुई तो उसने ही उसका नाम चेंज करके भाग नहीं रखा था। अब पुलिस भागनी से पूछती है की उसने अनिल का मर्डर क्यों किया क्योंकि उन्हें जो भी एविडन्स मिले थे? वो सब भागिनी के अगेन्स्ट ही थे।
उन्होंने जब भागने के फ्लैट की छानबीन की थी तो उन्हें वहाँ पर एक मोबाइल मिला था जिसमें अनिल के मर्डर की बीड़ी होती। साथ ही उन्हें वो गन भी मिल गई थी जिससे अनिल का मर्डर हुआ था। उसके बाद उन्हें भागने की कार से अनिल की डेड बॉडी मिली थी और इसीलिए उनका सका भाग नहीं पर ही जा रहा था। पर भाग नी कहती हैं कि इसमें उसका कोई भी हाथ नहीं है। उसके साथ उस दिन घर पर एक लकी सिंह नाम का आदमी में आया था। पर जब पुलिस ने बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड से पता किया तो उसने भागने के साथ कार में किसी और को नहीं देखा था।
साथ ही सीसीटीवी फुटेज एस में भी उन्हें ऐसा कोई भी शख्स दिखाई नहीं दिया था। तब बागी दुर्गा से लकी सिंह के बारे में पूछने के लिए कह दिया और दुर्गा पुलिस को बताती भी हैं। उसने भी लकी सिंह को देखा था। अब क्योंकि दुर्गा भागने की फैमिली से थी तो उसके बाद पर भरोसा नहीं किया जा सकता था। इसलिए भागने के कहने पर पुलिस लॉयर बासवन को पुलिस स्टेशन बुलाती है। पर उसे देखकर भाग नी कहती हैं कि वो लॉयर बास्वत नहीं है, जिससे वो मिली थी क्योंकि वो शख्स कोई और ही था और इस तरह पुलिस को भागने की बातों पर यकीन नहीं हो रहा था। पर उन्हें लग रहा था कि भागने निर्दोष हैं और तभी उनके पास डीजीपी की कॉल आती है और वो नाइट स्टे भागने को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के लिए कहते हैं, जहाँ रास्ते में कुछ लोग पुलिस की पर गोलियां चलाने लगते हैं और भागने को छुड़ाकर अपने साथ ले जाते हैं और फिर हमें पता चलता है की वो लोग भागने के ही लोग थे पर तभी वहाँ पर लकी सिंह।
और उसकी फाइट भागने के लोगों से होने लगती। वो वहाँ पर भागनी को पकड़ने के लिए आया था पर भागने उससे बचकर वहाँ से निकल जाती है। उसके बाद सीआई जोसेफ डीजीपी के पास लकी सिंह को लेकर आते हैं जो की कोई और ही होता है। यानी ये लकी सिंह रील लकी सिंह था और जो अब तक हमने देखा था वो फेक लकी सिंह था और वो सीबीआई ऑफिसर देख सुब्रमण्यम था जो कि लकी सिंह की फेक आइडेंटिटी यूज़ करके भागने के पीछे आया था। क्योंकि भागने एक क्रिमिनल थी, जिसे पिछले ढ़ाई साल से ढूंढ रहा था। अब यहाँ पर हमें इसके पीछे की स्टोरी के बारे में बताया जाता है। दरअसल, कुछ साल पहले तीन मौत एक नैचरल डेथ से हुई थी यानी हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई थी। पर इन तीनों मर्डर्स में एक सिमिलैरिटी थी।
ये वो तीनों मरने वाले व्यक्ति मेल थे और उन तीनों को ही उनकी एनिवर्सरी के दिन ही मारा गया। साथ ही इन तीनों व्यक्ति के पास करोड़ों रुपये के इन्षुरेन्स भी थे, जिन्हें उनकी मौत के बाद उनकी ने क्लेम कर लिया और इसीलिए इस केस को इन्वेस्टिगेट करने के लिए आई पी एस सिंह देव को अपॉइंट किया गया था। और जब सिर्फ देव ने उन तीनों की वाइफ के बारे में पता किया तो उन्हें पता चला कि वो और कोई नहीं खुद भागने ही थी। वो अलग अलग नाम यूज़ करके उन लोगों से शादी करती और फिर उन्हें मारकर उनके सारे इन्श्योरेन्स को क्लेम कर ली थी और यहाँ पर भी वो भाग नहीं बनकर अनिल कुमार ने ही आई थी और जब इस बारे में को पता चला तो वो अनिल को बचाने के लिए यहाँ पर आ गए थे और उन्होंने इस बारे में सबसे पहले अनिल को बताया था।
पहले तो उसे इस बात पर भरोसा नहीं हुआ और जब हमने भागने के पिछले मर्डर्स के बारे में उसे बताया तो उसे उन पर यकीन हुआ और वो उनकी हेल्प करने के लिए रेडी हो गया। वापस ने अनिल को यह भी बताया कि वह उसकी बैटिंग ऐनिवर्सरी पर उसके केक में एक तरह का ड्रग मिलाकर उसे मारने वाली है। उस ड्रग के बाद इंसान की मौत नैचुरल डेथ लगती है और ऐसे ही उसने अपने पिछले विक्टिम्स को भी मारा था। वो हमेशा सेम पैटर्न ही फॉलो करती है। साथ ही सिर्फ देव को ये भी पता चला था ये भागिनी का इस क्रम में कोई पार्टनर भी पर वो कौन है इसके बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं था और उसके बाद अपने प्लैन के अकॉर्डिंग उन्होंने भागनी को सी टैक्सी कंपनी में जॉब दिलाई और फिर एअरपोर्ट पर लकी सिंह बनकर उससे मिला। वहाँ पर हमने कुंजू के साथ मस्ती करते हुए पॉइज़निंग के को डिस्ट्रॉय कर दिया और उसके बाद उन्होंने अनिल का फेक मर्डर दिखाया।
ना की वो उस मर्डर में भागने को फंसा सके और इंटरोगेशन में वो अपनी क्राइम पार्टनर का नाम बता दे। यानी अनिल की मौत नहीं हुई थी। वो सब एक ड्रामा था, एक प्लैन का हिस्सा था और फिर जब बागनी के लोगों ने उसे बचाया तो उसका पीछा करते हुए वहाँ तक पहुँच गया पर वहाँ पर भी उसे उसके पार्टनर के बारे में पता नहीं चल पाया और भागने उसके हाथों से निकल गई और तब से उसको फॉलो करते हुए उसके घर तक पहुंचा जहाँ पर भागनी अपने पार्टनर के साथ किसी और स्टेट के लिए फ्लैट लेने के लिए जाने वाली थी। वहाँ पर सेव ने भागने को अपने बारे में बताया कि बोझ के पीछे पिछले ढ़ाई सालों से और उसे उसके अनाथ आश्रम से पता चला था कि उसका रियल नाम का है।
वहाँ पर देविका से उसके पार्टनर के बारे में पूछता है और तब रेविका अपनी लव अपने हस्बैंड और अपने पार्टनर के बारे में बताती और वो और कोई नहीं खुद दुर्गा ही होती है, जिसका रियल नाम कैथरीन था यानी वो दोनों होमोसैक्सुअल थे और एक दूसरे से ही प्यार करते थे और अब कैथरीन अपने द्वारा किए गए के पीछे का रीज़न बताती हैं। दरअसल, रेबिका और कैथरीन जब अनाथ आश्रम में थी, तब से ही उन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था। पर जब इस बारे में वहाँ के लोगों को पता चला तो उन दोनों को आश्रम से बाहर निकाल दिया गया और हर जगह उन्हें गलत नजरों से ही देखा गया।
और जब 2012 में हरियाणा गवर्नमेंट ने लेस्बियन मैरिज एक्ट लागू किया तो उन दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली और एक साथ रहने लगी। पर समाज को ये सब पसंद नहीं आया। और जब लोगों को उन दोनों की हकीकत के बारे में पता चला तो लोगों ने उन दोनों को पकड़कर मारना शुरू कर दिया। उनके बालों को काटकर उनके गले में जूतों की माला डाल दी गई और सबके सामने बीच सड़क पर उन्हें निर्वस्त्र करके बहुत ह्यूलेट किया गया और जब इस बारे में उन्होंने पुलिस से हेल्प मांगी तो उन्होंने भी उन लोगों का ही साथ दिया और तब उन्होंने अपनी एसयूवी लिए।
इनका बदला लेने के लिए सोचा और उसके लिए उन्हें बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत थी और उसी के लिए उन्होंने अलग अलग लोगों से नाम बदलकर शादियां की और उन्हें उनकी बैटिंग ऐनिवर्सरी मारकर उनके पैसों को क्लेम कर लिया। अब यह सब जानने के बाद सीधे मुझसे कहता है कि उनके साथ गलत जरूर हुआ था, पर उन्होंने कुछ मासूम लोगों को मारकर क्राइम किया है, इसलिए उन्हें उसकी सजा जरूर मिले गी। और तब कैथरीन सेवकों बहुत अच्छे से धो देती है और उसे मारकर चेन से बांध देती। जहाँ पर कैथरीन अपने द्वारा बनाए गए उस के बारे में उसे बताती है जिससे उसने अब तक सारे लोगों को मारा था और अब वो उसीसे को भी मारना चाहती थी।
इस पर सेफ देव हंसते हुए कहता है कि वो इतनी देर से उस से इसीलिए हार रहा था। क्योंकि उसे इस डर के बारे में उससे जानना था और फिर सब जब खुद को छुड़ाकर कैथरीन को बहुत बुरी तरह से मारता है और इसके बाद वो उन दोनों को अरेस्ट कर लेता है और इस केस को फाइनली सॉल्व कर दिया जाता है और इसी के साथ इस मूवी की भी एंडिंग हो जाती हैं!
No comments:
Post a Comment