Moviegyaan | Movie reviews, News, Hollywood, Bollywood, Webseries.: Malayalam
Showing posts with label Malayalam. Show all posts
Showing posts with label Malayalam. Show all posts

Sunday, 6 November 2022

milli movie 2022 || पूरी फिल्म कि रियल कहानी हिन्दी में || thriller / malayalam movie

November 06, 2022 0
milli  movie  2022   ||  पूरी फिल्म कि रियल कहानी हिन्दी में  ||  thriller /  malayalam movie

milli movie 2022 || पूरी फिल्म कि रियल कहानी हिन्दी में || thriller / malayalam movie 



About  : 

इस मूवी को 90% गूगल यूजर ने इसे पसंद  किया है। और ये मलयालम मूवी ऐलान का रीमेक मूवी की स्टोरी में एक लड़की कई घंटों तक एक रूम में कैद हो जाती है जहाँ पर वो खुद को बचाने के लिए बहुत संघर्ष करती। क्या वो रूम से जिंदा बाहर आ पाती है? 

मूवी कि स्टोरी  : 

मूवी की स्टार्टिंग में हम एक लड़की मिली को देखते हैं जो अपने फादर के साथ रहती थी। उसकी माँ गुजर चुकी थी और वो अपने फादर से बहुत प्यार करती थी और उसके फादर भी उससे बहुत प्यार करती थी। मिलिए एक नर्स बनना चाहती थी लेकिन वो एक रेस्टोरेंट में काम करती थी और कनाडा जाने के बारे में सोचती थी लेकिन उसके फादर अपनी बेटी को कनाडा नहीं भेजना चाहती थी क्योंकि वो मिली से दूर रह ही नहीं सकते थे। अब नेट सीन में हमें मिली का एक बॉयफ्रेंड दिखाया जाता, जिसका नाम समीर होता है। 

हालांकि समीर के बारे में उसके फादर को नहीं पता था। टैक्सी में मिली अपने फादर के साथ थिएटर में मूवी देखने जाती है जहाँ पर समीर भी आ जाता है और वो मिली से माफी मांग रहा है। क्योंकि मिली उससे गुस्सा होती मिली नहीं चाहती थी कि उसके फादर समीर को देखी है। इसीलिए वो उसे जल्दी से माफ़ कर देती है और वहाँ से जाने के लिए बोलती है। उसके बाद शाम को मिली घर पर उठती है तब वो देखती हैं। की उसके फादर सिगरेट पी रहे होते जिससे वो मना करती है और अपनी कसम देकर हमेशा के लिए उन्हें सिगरेट छोड़ने के लिए कहती हूँ। अब नेक्स्ट यमिनी मॉल जाती है और रेफ्रिजरेटर रूम में फूड स्टोर कर रही होती है। 

तभी समीर की कॉलेज के पास आती है जो उसे बताता है कि उसे डेल्ही में जॉब मिल गई है। इस बात को सुनकर मिली बहुत खुशी होती है। अब मिली अपने सर से कहकर आज मॉल से जल्दी छुट्टी लेकर वहाँ से चली जाती है। क्योंकि उसे आज समीर से जो मिलना था उसके बाद वो लोग बाइक से घूम रहे हो तभी उन्हें पुलिस पकड़ ले। जहाँ समीर को जब पुलिस चेक करती है तब उन्हें पता चलता है की वो ड्रिंक की हुई है इसलिए वो लोग दोनों को पुलिस स्टेशन ले आया। जहाँ ऑफिसर मिली से उसके फादर का नंबर लेते हैं और उन्हें कॉल कर के स्टेशन बुला लिया। 

वहाँ पर आकर मिलीं के फादर निरंजन जब अपनी बेटी को उसके बॉयफ्रेंड समीर के साथ स्टेशन में देखते हैं तब वो बहुत शर्मिंदा होते हैं। साथ ही इंस्पेक्टर भी उनसे कुछ बेतुकी बातें करने लगता है। अब वो मिलली को यहाँ से ले कर तो जाते लेकिन उस दिन से निरंजन मिली से बात करना बंद कर दिए हैं। हालांकि वो उसी मॉल भी लेकर जाते थे और भी सारे काम करवातें थे पर उससे बात नहीं करते थे जिससे मिली को बहुत तकलीफ होती और वो उसे कनाडा भेजने के लिए भी सारे बंदोबस्त करने लगे। लेकिन मिली को अपने डैड का ये रूप पसंद नहीं आ रहा हो। 

अब दूसरे दिन जब मिली मॉल जाती है तब मैनेजर उसे कुछ बातें सुनता है क्योंकि कल उसने जितना भी सामान स्टोर में रखा था, सब को चूहों ने खराब कर दिया। टोटल 6000 का   टोटल 6000 का नुकसान हुआ। इसलिए को बहुत बातें सुननी पड़ती। उधर मिली उस दिन से समीर की ना तो रिसीव करती है और ना ही बात करती। उसके बाद जब वो काउंटर पर होती है तभी समीर वहाँ पर आ जाता और उससे 5 मिनट के लिए बात करना चाहता है क्योंकि आज ही वो दिल्ली के लिए रवाना होने वाला था लेकिन मिली उसे इग्नोर करने लगती। 

अब समीर मिली से बिना मिले ही वहाँ से चला जा। उसके बाद रात के 11 बजने के बाद मॉल के सारे इम्प्लॉई जा रहे हो। लेकिन मिली के घर जाने की हिम्मत ही नहीं हो रही थी क्योंकि उसके डैड ने अब उसकी कॉल खाना भी बंद कर दिया। पर फिर भी मिली वहाँ से जाने लगती है। तभी वहाँ पर काम करने वाले दो लड़के वो दो ब्रैड के कार्टून लेकर आए जिन्हें मैनेजर ने कहा था कि वो उसे रेफ्रिजरेटर रूम में रखते हैं। लेकिन वो लड़की इतनी जल्दी में होती है की मिली से कहकर वहाँ से चले जाते हैं। अब मिली इनबॉक्स रूम में रख रही होती है। कभी मैनेजर हर जगह को चेक करता हूँ। 

और सब दौर को लॉग करने। तभी उसकी नजर फ्रीज़र रूम के डोर पर पड़ती है जो खुला हुआ। उसे देखकर वो सारे एम्पलॉईस की लापरवाही के लिए गुस्सा करते और उसे लॉक कर देता है। उसे नहीं पता था कि इस रूम के अंदर मिली मिली अंदर ही होती है। अब मिली को जब एहसास होता है तब वो चिल्लाने लगती लेकिन वो कॉल पर बात कर रहा हूँ जिसकी वजह से वो उसकी बात को सुन नहीं पाता है और इस तरह वो को भी बंद करके। वहाँ से चला जाता, अब मिली कॉल करना चाहती है, लेकिन उसका फ़ोन बाहर ही रखा हुआ। 

उसके बाद वो डोर को ओपन करने की बहुत कोशिश करती है पर डोर को खोल नहीं पाती और माइनस के टीन डिग्री सेल्सियस में उसकी हालत काफी खराब होने। उधर उसके फादर मिली का इंतजार कर रहे हो और जब वो काफी देर तक नहीं आती है तो वो उसकी सारी फ्रेंड्स के पास कॉल कर। जिसमें से उसकी एक इम्प्लॉई से उन्हें पता चलता है कि वो तो ऑन टाइम ही वहाँ से निकल गई और जब उसे पता चलता है कि वो अब तक घर नहीं पहुंची तो वो कंपनी के सारे बंदूक को कॉल करके उसके बारे में पता करने लगती है और उसके बाद भी उन्हें मिली के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल। 

और मैनेजर भी कहता है की वो तो निकल गई। अब ये पास उनका निरंजन और ज्यादा परेशान हो जाते और उसकी मिसिंग कंप्लेन करने पुलिस स्टेशन जा। वहाँ पर उन्हें वहीं पुलिस ऑफिसर मिलता है जिसने पहले समीर और मिली को पकड़ा। उधर मिली का ठंड की वजह से ब्लड जमने लगता है। दूसरी तरफ पुलिस ऑफिसर का कहना होता है की वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ कहीं पर भाग गयी। यह इंस्पेक्टर बहुत ही बुरा। अब पुलिस के साथ ये लोग मिली के हर फ्रेंड्स के घर पर जा। लेकिन वहाँ से भी उन्हें कोई भी जानकारी नहीं मिल पा। 

उसके बाद सब समीर के यहाँ पर जानते जहाँ से उन्हें पता चलता है कि समीर तो आज रात 12:00 बजे ही दिल्ली के लिए निकल चुका है। ये बस उनका निरंजन को भी थोड़ा हो जाता है की शायद उसके साथ ही तो मिली नहीं चली। उधर समीर लगातार मिली को कॉल कर रहा हूँ जिसकी वजह से उसकी बैटरी डेड हो जाती है और उसका फ़ोन स्विच ऑफ हो जाता है। अब जब मिली के फायदा उसके फ़ोन पर कॉल करते द बुक ऑफ बता रहा हूँ। उधर, समीर के पास उसकी माँ कॉल करके बता देती है की मिली मिसिंग हो चुकी है, जिसे सुनकर फौरन समीर इन लोग के पास आजा। लेकिन आते ही मिलीं के बाद उसे मारने लगते हैं क्योंकि उन्हें लगा था कि उसने ही उनकी बेटी को गायब किया और समीर उन्हें यकीन दिलाता है कि उसे मिली के बारे में सच में कुछ भी नहीं पता है। 

अब्बू सारे लोग फिर से पुलिस स्टेशन जाते हैं जहाँ ऑफिसर समीर को मारने लगते हैं तभी निरंजन उसे रोकते हैं। लेकिन इन सबके बीच यहाँ पर सीनियर ऑफिसर राजा जो पूरी बात को सुनते हैं और मिली की तलाश में निकल पड़ती है। साथ ही वो जूनियर ऑफिसर की लापरवाही पर उसे वादे भी सुना। उधर मिली को एक चूहा नजर आता है, उसे भी काफी ठंड लग रही होगी। जिसकी हेल्प मिली करती। साथ ही वहाँ पर चल रहा है। इनको रोकने की कोशिश करती है जिसके लिए वो स्टूल पर खड़ी हो तो चीज़ो की मदद से हवा को रोकने लगती लेकिन वो स्पैम को रोक तो नहीं पाती बल्कि खुद ही उस स्कूल से गिरकर चोट लगा लेती जिसके दर्द से मिली बहुत रोने लगती। अब ठंड बहुत ज्यादा बढ़ने लगी, जो बर्दाश्त करना मिली के लिए मुश्किल हो रहा था और इसीलिए वो खुद पर टेक लगने लगा और कुछ पॉलीथीन भी जिससे उसकी ठंड कम हो सके। 

फिर थोड़ी देर बाद वो उठती है और एक रॉड की मदद से हनको करते बंद करना चाहती है, लेकिन उससे भी कुछ नहीं होता। अब मिली काफी तेज आवाज में चिल्लाने लगती है, जिसकी आवाज बाहर खड़ा है। 5 साल का बच्चा सुन लेता है और जब वो इस बारे में अपने डैड से कहता है तब उसके डैड भी उस आवाज को सुनने की कोशिश करते हैं और तब तक मिनी चिल्लाना बंद कर चुकी होती इसलिए वो लोग वहाँ से चले जाते हैं। उधर साइबर सेल पुलिस ऑफिसर को मिली के कौन के लोकेशन सेंड करते पर वो पुलिस ऑफिसर उसे अपनी सीनियर को सेट नहीं करते क्योंकि वो बहुत बुरा इंसान दूसरी तरफ समीर हर उन बन्दों के पास जाता है जहाँ से उसे कुछ भी पता चल सके लेकिन कुछ पता नहीं चल पाता। 

अब समीर को वो लड़के मिल जाते हैं जिन्होंने उस सामान वाले बॉक्स को मिली इसे रेफ्रिजरेटर रूम में रखने के लिए कहा था। वो समीर को बता देते है की वो मिलली को वहाँ पर छोड़कर चले गए थे। उधर सीनियर ऑफिसर को मिली की लोकेशन का पता चल जाता है। दूसरी तरफ ठंड की वजह से मिली के फेस को बर्फ़ जमने लगती है और वो एक कार्टून बॉक्स के अंदर खुद को बंद कर लेती और लाइट जलाकर थोड़ी बहुत गर्मी लेने की कोशिश कर। और उसके बाद जब वो बाहर निकलती है तब वो देखती है की वो चूहा ठंड की वजह से मर चुका होता है जिसे देखकर उसे बहुत दुख होता है क्योंकि उसे लगता है की कुछ देर में वो भी मरने ही वाली है, उठती है और फैन पर कुछ ऐसा फेंकती हैं की फैन बंद हो जाता है, जिससे उसे कुछ राहत मिल जाती है। 

उधर, पुलिस के पहुंचने के पहले ही दिल्ली के फादर मॉल पहुँच जाती है जहाँ पर उन्हें गेट की करते पता चलता है की मिली आज बॉल के बाहर ही नहीं है। अब यह सुनकर उसके फादर बहुत परेशान और उन्हें लगता है की कही मिली बॉल के अंदर ही तो नहीं, उधर समीर का ऐक्सिडेंट हो चुका हूँ, पर जब उसे हो सकता है तो वो तुरंत मॉल की तरह पहुँचता है जहाँ वो सब मैनेजर से मॉल की चाबी लेकर आते हैं और मॉल में घुसकर मिली को ढूंढने लगते पर मिली उन्हें कहीं भी नजर नहीं आ रही। युवती उधर मिली मरने वाली ही होती क्योंकि उसकी पलकों पर भी बर्फ़ जम गई। साथ ही उसका पूरा जिस्म काला पड़ने लगा देते। 

खैर, फुल बॉडी को उसने पॉलीथीन से कवर तो किया हुआ अब वो इमेजिन करती है की वो एक कैब में जहाँ पर वो अपने फादर के साथ वो अपनी आखिरी टाइम मैं अपने फादर के साथ पुजारी कुछ अच्छी लम्हों को याद करती है और उसकी आँखों से आंसू बहने। तभी वहाँ पर समीर आ जाता है जहाँ लोगों को पता चल चुका होता है कि मिली उस फ्रेज़र रूम में और इसीलिए वो जल्दी से तुमको ओपन करके मिली को बहार निकलते एक टाइम तो नहीं लगता है की वो मर चुकी है और उसकी सांसे चल रही हुँ। 

इसलिए उसे जल्दी से डॉक्टर के पास लाया जाता जहाँ पर मिले ठीक हो जाती है उसने अपनी लाइफ के हिसाब से। को बहुत हिम्मत के साथ फेस किया और मौत से लड़कर वापस आ गई थी उसके बाद उसके फादर समीर और उसके रिश्ते को एक्सेप्ट कर लेते हैं और इसी के साथ इस मूवी की भी एंडिंग हो जाती है

Tuesday, 1 November 2022

monster movie || पूरी फिल्म कि रियल कहानी हिन्दी में || action adventure malayalam movie

November 01, 2022 0
monster movie || पूरी फिल्म कि रियल कहानी हिन्दी में || action adventure malayalam movie

monster movie || पूरी फिल्म कि रियल कहानी हिन्दी में || action adventure malayalam movie



About : 

इस मूवी को एमडी पर 5.7 आउट ऑफ 10 की एमडी रेटिंग मिली है। साथ ही 90% गूगल यूजर्स इसे पसंद भी किया है। मूवी की स्टोरी में एक मिस्टीरीअस पर्सन एक मैरिड कपल की लाइफ में आता है और उसके बाद उनकी लाइफ एक दम से चेंज हो जाती है। कौन है वो मिस्टीरीअस पर्सन जानने के लिए कहानी को अंत तक पढ़े। 

मूवी कि स्टोरी : 

मूवी की स्टार्टिंग में हम एक फैमिली को देख पाते है, जिसमें एक पर्सन अनिल चंद्रा अपनी भागनी और 5 साल की बेटी कुंजू के साथ रहता था। अनिल पहले एक आईटी कंपनी में जॉब करता था। और वहाँ से उसे किसी भी रीसन की वजह से निकाल दिया गया था और उसके बाद उसने एक सी टैक्सी में बिज़नेस स्टार्ट करने का प्लैन किया पर वहाँ पर भी वह फेल हो गया था और फिर एक ऐक्सिडेंट की वजह से उसका एक पैर इंजर्ड हो गया था और अब वो घर पर ही रहता था। 

इसलिए भाग ने हाल ही में एक कॉल टैक्सी में ऐसे ड्राइवर जॉब करती थी और वो जॉब उसे अनिल के रिकमेन्डेशन पर ही मिली थी। उनके फाइनैंशल हालत इस टाइम थोड़ी ठीक नहीं थे पर अनिल ने करोड़ों रुपये का इन्षुरेन्स ले रखा था, जिससे उसका और उसकी बेटी का फ्यूचर सेट हो सके। दरअसल, अनिल ने भागने से 1 साल पहले ही शादी की थी और कुंजू उसकी फर्स्ट वाइफ की बेटी थी और आज भागने और अनिल की फर्स्ट बैटिंग एनिवर्सरी थी। इसीलिए अनिल भागनी से दोपहर को ही काम से घर आने के लिए कहता है। 

ताकि वो लोग साथ में एन्जॉय कर सकें। इन सबके अलावा उनकी फैमिली में कौन लड़की रहती थी? जो कि कुंजू की केयर टेकिंग के लिए आसान भागनी में रख रखी थी। उसका नाम दुर्गा था, वो थोड़ा बहुत किचन का काम भी संभाल ती थी। अब ऑफिस जाने के बाद भागने की फ्रेंड उसे बताती है कि उसके बॉस राजकुमार सनी उसे आज एअरपोर्ट से किसी खास पर्सन इनको पिक करने के लिए कहा है। पर वो थोड़ा बीज़ी है इसीलिए वो जाकर उसे पिक कर लें। अब क्योंकि भागने के पास सिर्फ एक घंटा ही बचा था लकी सिंह को पिक करने के लिए। 

इसीलिए वो जल्दी से अपनी कैब लेकर एअरपोर्ट के लिए निकल पड़ती है और रास्ते में ओवर स्पीडिंग की वजह से पुलिस उसे रोक लेती हैं। वहाँ पर ऐसा ही मरियम उसे अपने सर से बात करने के लिए कहती है। पर जल्दी के चक्कर में भाग नहीं वहाँ से यू टर्न ले कर निकल जाती है और ऐसा ही मरियम उसकी कार का नंबर नोट कर लेती है। एअरपोर्ट पहुँचकर भाग नहीं को पता चलता है कि वो 5 मिनट लेट हो गई है और इसीलिए उसे कहीं भी लकी सिंह दिखाई नहीं दे रहा है। पर थोड़ी देर बाद जब वो अपनी कैब के पास आती है तो वहाँ पर लकी सिंह उसे कार के अंदर बैठा हुआ देखता है। 

वहाँ पर वो अपने बारे में भागने को बताता है कि वह उसकी टैक्सी कंपनी का पार्टनर है और इसके अलावा पंजाब में उसके 28 होटेल्स भी रास्ते में उनकी क्या भी गड्ढे में आने की वजह से पंचर हो जाती है और भागने को टाइर चेंज करना नहीं आता था। इसीलिए लकी सिंह खुद टाइर चेंज करता है। वो बहुत ही जॉली नेचर का पर्सन था और बहुत टॉक। बेटा वहाँ पर लकी सिंह अभागिनी को अपनी स्टोरी सुनाता है के वो पहले यहाँ पर ही रहा करता था पर 15 साल की उम्र में उसने अपना घर छोड़ दिया था और वो 1 दिन घूमते हुए पंजाब पहुंचा जहाँ पर वो परेशान गोल्डन टेम्पल के बाहर खड़ा हुआ था। 

तभी वहाँ पर एक पंजाबी सांग्स आये और वो उसे अपने साथ ले गए और उन्होंने ही उसे लकी सिंह नाम भी दिया था। तब से ही उसकी किस्मत ऐसी पलटी कि वो बहुत पैसे वाला हो गया और यहाँ पर आने की बजाय लकी सिंह का एक फ्लैट को बेचना था जो कि उसने अपने फादर के लिए यहाँ पर लिया था। पर उसके फादर उसमें शिफ्ट होने से पहले ही टेकऑफ कर गए थे और उनकी मौत के बाद लकी सिंह ने इस फ्लैट को बेचने का सोचा और उसी की रजिस्ट्री के लिए वो यहाँ पर आया था। वो आज शाम के डैड से ही अपना काम खत्म करके वापस भी जाने वाला था। यहाँ पर लकी सिंह भागने से फ्लर्ट भी करता है क्योंकि उसे लगा था कि बागनी अनमैरीड पर जब लकी सिंह को पता चलता है कि वो एक मैरिड विमिन है और उसके 5 साल की बच्ची भी है तो लकी सिंह का दिल टूट जाता है। 

उसके बाद वो लोग रजिस्टर्ड ऑफिस जाते हैं जहाँ पर उनकी मुलाकात लॉयर वाश मन से होती है। जो की लकी सिंह के फ्लैट की डील करने वाला था वहाँ पर लॉयर्स में लकी सिंह को बताते हैं कि पार्टी 4 घंटे बाद आने वाली है तब तक वो यहाँ पर साइन करके पार्टी से बाद में पैसे ले ले। उधर ये बात सुनकर भागने थोड़ी टेंशन में आ जाती है क्योंकि आज उसे जल्दी अपने घर पर ही पहुंचना था। इसलिए वो लकी सिंह के लिए दूसरी क्या मंगाने के लिए कहती है। पर लकी सिंह इसके लिए मना कर देता है और उसे उसकी कंप्लेन करने की। डैड भी देता है जिसकी वजह से भाग नहीं रोने लगती। तब लक्कीसिंह उससे उसकी प्रॉब्लम पूछता है और वो बता देती है कि आज उसे अपने घर पर जल्दी जाना था क्योंकि आज उसकी फर्स्ट बैटिंग ऐनिवर्सरी है। 

इस बात पर लकी सिंह उससे कहता है कि उसके पास अभी 4 घंटे का टाइम है, इसीलिए वो भी उसके साथ उसके घर पर ही चलता है और उसकी खुशी में शामिल होता है। पहले तो इसके लिए बाघिनी मना करती है पर लकी सिंह के ज्यादा फोर्स करने पर वो मान जाती है और बिल्डिंग में पहुँचकर वो भागनी को बताता है कि उसका फ्लैट भी इसी बिल्डिंग में सेवन फ्लोर पर है। जबकि भागने का फ्लैट फिफ्थ फ्लोर पर था। इसलिए लकी सिंह उसे अपने फ्लैट पर चलने की बोलकर खुद थोड़ी देर बाद उसके फ्लैट पर आने की बोल देता है। अब घर पहुँच कर भागने लकी सिंह के बारे में सारी बातें चलो दुर्गा को बता देती हैं जहाँ पर अनिल भागनी से कहता है कि अगर वो आ रहा है तो आने दो, हमे कोई प्रॉब्लम नहीं होगी और तभी लकी सिंह वहाँ पर आ जाता है वहाँ पर वो देखता है कि दुर्गा ने ऑलरेडी उनकी बैटिंग ऐनिवर्सरी के लिए एक बड़ा सा केक बनाया हुआ है और लकी सिंह भी अपने साथ एक छोटा सा केक लेकर आया था। 

उसके बाद लकी सिंह अपने फनी अंदाज में बातें करने लगता है। और दुर्गा से भी थोड़ा बहुत फ्लर्ट करता है जो उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा था। उसके बाद वो सबके लिए खाना बनाता है और वहीं पर लकी सिंह को अनिल से पता चलता है कि भागी उसकी सेकंड वाइफ है और यह उनकी फर्स्ट बैटिंग एनिवर्सरी है। वो उसे फंक्शन में मिली थी। वहाँ पर अनिल को अपनी बेटी कुंजू के लिए एक बेबीसिटर की जरूरत थी और तब भागने ही उसकी बेबीसिटर बनी थी। और तभी उन दोनों के बीच प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली थी। 

साथ ही अनिल बताता है कि बाघ ने अनाथ हैं और अनिल में 3,00,00,000 की इन्षुरेन्स पॉलिसी भी ले रखी है ताकि वो अपनी वाइफ और बच्ची को अच्छा फ्यूचर दे पाए। उसके बाद लकी सिंह कुंजू के साथ थोड़ी मस्ती करने लगता है और उसी भागदौड़ में दुर्गा का बनाया हुआ केक नीचे गिर जाता है। और वो पूरा डैश्ड रॉय हो जाता है। इसलिए वो लोग लकी सिंह के लाये गए केक को काटकर अपनी बैटिंग ऐनिवर्सरी बनाते हैं। उसके बाद लक्कीसिंह बोलकर वहाँ से नीचे चला जाता है कि उसने जिसे अपना फ्लैट बेचा था, उससे पैसे लेने हैं और फिर थोड़ी देर बाद वह पैसे लेकर ऊपर आता है और भागने को एक पार्सल। 

मैं कुछ पैसे देकर कहता है कि वो इन पैसों को ऑफिस जाकर लड़ें, बासवन को दिया है या उसकी कमीशन है, तब तक उसे यहाँ पर थोड़ा कुछ काम है और इसीलिए बाघी उन पैसों को ले जाकर लोगों को देने जाती है और उधर लकी सिंह वापस से अनिल के पास आता है और वहाँ पर अनिल को सूट कर देता है और उसे मारते हुए उसकी एक वीडियो को अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर लेता है और जैसे ही भागिनी वापस आती है वैसे ही लकी सिंह उसे बाहर बिल्डिंग के पार्किंग लॉट में ही मिल जाता है और वहाँ पर वो भागनी से कहता है कि वो उसके फ्लैट की कीच को उसके फ्लैट के बाहर छोड़ आए जैसे वो गलती से अपने साथ ले आया और जैसे ही रागिनी वहाँ से जाती है, लकी सिंह अनिल की डेडबॉडी को एक पॉलिथीन में डालकर भागने की कार की डिग्गी में डाल देता है और उसके बाद भागने के वापस आने के बाद वो लोग एअरपोर्ट के लिए निकल जाते हैं जहाँ पर रास्ते में पुलिस चेकिंग चल रही होती है। 

और वहाँ पर ऐसा ही मरियम भी होती और उसे देखकर भागने को डर होता है कि सुबह वाली हरकत की वजह से वह उसे कहीं पकड़ नहीं ले और इसीलिए वो यू टर्न लेकर वहाँ से दूसरे रास्ते निकल जाती। पर ऐसा करते हुए ऐसा ही मरियम उसे देख लेती है। उसके बाद भाग नहीं लकी सिंह को एअरपोर्ट छोड़ देती और उसके क्या आपको लाकर कंपनी की पार्किंग रोड में छोड़कर अपने फ्लैट पर आ जाती जहाँ पर उसे फ्लैट के अंदर अन्य लोग कुंजू दिखाई नहीं देते हैं और इसीलिए वो बहुत डर जाती है और जल्दी से दुर्गा को फ्लैट पर आने के लिए कहती है। बोलो अनिल के सारे फ्रेंड से पूछते हैं पर अनिल वहाँ पर भी नहीं गया हुआ होता है और अभागिनी अनिल के एक फ्रेंड के साथ पुलिस स्टेशन आकर मिसिंग कंप्लेन करती है। पर ऐसा ही मरियम अपनी सीनियर को बता देती की लड़की है जिसने आज दो बार उससे बचकर यू टर्न लिया था और इसीलिए उन्हें थोड़ा सा लगता है। 

अब नैक टीम में सीआई जोसेफ और मरियम अपनी टीम के साथ भागने के फ्लैट में आते हैं और उसे अपने साथ ले जाते हैं। वो लोग भागिनी को उसकी कंपनी के पार्किंग लॉट में लेकर आते हैं। जहाँ पर उन्हें उसकी कैब की डिग्गी में अनिल के डेड बॉडी मिली थी। और इसीलिए पुलिस अब बाघिनी को अरेस्ट करके इंटरोगेशन करने लगती है। वहाँ पर बाघिनी बताती है कि उसका रियल नाम रोज़ी है, वो एक अनाथ आश्रम में पली बढ़ी है और जब उसकी शादी अनिल के साथ हुई तो उसने ही उसका नाम चेंज करके भाग नहीं रखा था। अब पुलिस भागनी से पूछती है की उसने अनिल का मर्डर क्यों किया क्योंकि उन्हें जो भी एविडन्स मिले थे? वो सब भागिनी के अगेन्स्ट ही थे। 

उन्होंने जब भागने के फ्लैट की छानबीन की थी तो उन्हें वहाँ पर एक मोबाइल मिला था जिसमें अनिल के मर्डर की बीड़ी होती। साथ ही उन्हें वो गन भी मिल गई थी जिससे अनिल का मर्डर हुआ था। उसके बाद उन्हें भागने की कार से अनिल की डेड बॉडी मिली थी और इसीलिए उनका सका भाग नहीं पर ही जा रहा था। पर भाग नी कहती हैं कि इसमें उसका कोई भी हाथ नहीं है। उसके साथ उस दिन घर पर एक लकी सिंह नाम का आदमी में आया था। पर जब पुलिस ने बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड से पता किया तो उसने भागने के साथ कार में किसी और को नहीं देखा था। 

साथ ही सीसीटीवी फुटेज एस में भी उन्हें ऐसा कोई भी शख्स दिखाई नहीं दिया था। तब बागी दुर्गा से लकी सिंह के बारे में पूछने के लिए कह दिया और दुर्गा पुलिस को बताती भी हैं। उसने भी लकी सिंह को देखा था। अब क्योंकि दुर्गा भागने की फैमिली से थी तो उसके बाद पर भरोसा नहीं किया जा सकता था। इसलिए भागने के कहने पर पुलिस लॉयर बासवन को पुलिस स्टेशन बुलाती है। पर उसे देखकर भाग नी कहती हैं कि वो लॉयर बास्वत नहीं है, जिससे वो मिली थी क्योंकि वो शख्स कोई और ही था और इस तरह पुलिस को भागने की बातों पर यकीन नहीं हो रहा था। पर उन्हें लग रहा था कि भागने निर्दोष हैं और तभी उनके पास डीजीपी की कॉल आती है और वो नाइट स्टे भागने को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के लिए कहते हैं, जहाँ रास्ते में कुछ लोग पुलिस की पर गोलियां चलाने लगते हैं और भागने को छुड़ाकर अपने साथ ले जाते हैं और फिर हमें पता चलता है की वो लोग भागने के ही लोग थे पर तभी वहाँ पर लकी सिंह। 

और उसकी फाइट भागने के लोगों से होने लगती। वो वहाँ पर भागनी को पकड़ने के लिए आया था पर भागने उससे बचकर वहाँ से निकल जाती है। उसके बाद सीआई जोसेफ डीजीपी के पास लकी सिंह को लेकर आते हैं जो की कोई और ही होता है। यानी ये लकी सिंह रील लकी सिंह था और जो अब तक हमने देखा था वो फेक लकी सिंह था और वो सीबीआई ऑफिसर देख सुब्रमण्यम था जो कि लकी सिंह की फेक आइडेंटिटी यूज़ करके भागने के पीछे आया था। क्योंकि भागने एक क्रिमिनल थी, जिसे पिछले ढ़ाई साल से ढूंढ रहा था। अब यहाँ पर हमें इसके पीछे की स्टोरी के बारे में बताया जाता है। दरअसल, कुछ साल पहले तीन मौत एक नैचरल डेथ से हुई थी यानी हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई थी। पर इन तीनों मर्डर्स में एक सिमिलैरिटी थी। 

ये वो तीनों मरने वाले व्यक्ति मेल थे और उन तीनों को ही उनकी एनिवर्सरी के दिन ही मारा गया। साथ ही इन तीनों व्यक्ति के पास करोड़ों रुपये के इन्षुरेन्स भी थे, जिन्हें उनकी मौत के बाद उनकी ने क्लेम कर लिया और इसीलिए इस केस को इन्वेस्टिगेट करने के लिए आई पी एस सिंह देव को अपॉइंट किया गया था। और जब सिर्फ देव ने उन तीनों की वाइफ के बारे में पता किया तो उन्हें पता चला कि वो और कोई नहीं खुद भागने ही थी। वो अलग अलग नाम यूज़ करके उन लोगों से शादी करती और फिर उन्हें मारकर उनके सारे इन्श्योरेन्स को क्लेम कर ली थी और यहाँ पर भी वो भाग नहीं बनकर अनिल कुमार ने ही आई थी और जब इस बारे में को पता चला तो वो अनिल को बचाने के लिए यहाँ पर आ गए थे और उन्होंने इस बारे में सबसे पहले अनिल को बताया था। 

पहले तो उसे इस बात पर भरोसा नहीं हुआ और जब हमने भागने के पिछले मर्डर्स के बारे में उसे बताया तो उसे उन पर यकीन हुआ और वो उनकी हेल्प करने के लिए रेडी हो गया। वापस ने अनिल को यह भी बताया कि वह उसकी बैटिंग ऐनिवर्सरी पर उसके केक में एक तरह का ड्रग मिलाकर उसे मारने वाली है। उस ड्रग के बाद इंसान की मौत नैचुरल डेथ लगती है और ऐसे ही उसने अपने पिछले विक्टिम्स को भी मारा था। वो हमेशा सेम पैटर्न ही फॉलो करती है। साथ ही सिर्फ देव को ये भी पता चला था ये भागिनी का इस क्रम में कोई पार्टनर भी पर वो कौन है इसके बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं था और उसके बाद अपने प्लैन के अकॉर्डिंग उन्होंने भागनी को सी टैक्सी कंपनी में जॉब दिलाई और फिर एअरपोर्ट पर लकी सिंह बनकर उससे मिला। वहाँ पर हमने कुंजू के साथ मस्ती करते हुए पॉइज़निंग के को डिस्ट्रॉय कर दिया और उसके बाद उन्होंने अनिल का फेक मर्डर दिखाया। 

ना की वो उस मर्डर में भागने को फंसा सके और इंटरोगेशन में वो अपनी क्राइम पार्टनर का नाम बता दे। यानी अनिल की मौत नहीं हुई थी। वो सब एक ड्रामा था, एक प्लैन का हिस्सा था और फिर जब बागनी के लोगों ने उसे बचाया तो उसका पीछा करते हुए वहाँ तक पहुँच गया पर वहाँ पर भी उसे उसके पार्टनर के बारे में पता नहीं चल पाया और भागने उसके हाथों से निकल गई और तब से उसको फॉलो करते हुए उसके घर तक पहुंचा जहाँ पर भागनी अपने पार्टनर के साथ किसी और स्टेट के लिए फ्लैट लेने के लिए जाने वाली थी। वहाँ पर सेव ने भागने को अपने बारे में बताया कि बोझ के पीछे पिछले ढ़ाई सालों से और उसे उसके अनाथ आश्रम से पता चला था कि उसका रियल नाम का है। 

वहाँ पर देविका से उसके पार्टनर के बारे में पूछता है और तब रेविका अपनी लव अपने हस्बैंड और अपने पार्टनर के बारे में बताती और वो और कोई नहीं खुद दुर्गा ही होती है, जिसका रियल नाम कैथरीन था यानी वो दोनों होमोसैक्सुअल थे और एक दूसरे से ही प्यार करते थे और अब कैथरीन अपने द्वारा किए गए के पीछे का रीज़न बताती हैं। दरअसल, रेबिका और कैथरीन जब अनाथ आश्रम में थी, तब से ही उन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था। पर जब इस बारे में वहाँ के लोगों को पता चला तो उन दोनों को आश्रम से बाहर निकाल दिया गया और हर जगह उन्हें गलत नजरों से ही देखा गया। 

और जब 2012 में हरियाणा गवर्नमेंट ने लेस्बियन मैरिज एक्ट लागू किया तो उन दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली और एक साथ रहने लगी। पर समाज को ये सब पसंद नहीं आया। और जब लोगों को उन दोनों की हकीकत के बारे में पता चला तो लोगों ने उन दोनों को पकड़कर मारना शुरू कर दिया। उनके बालों को काटकर उनके गले में जूतों की माला डाल दी गई और सबके सामने बीच सड़क पर उन्हें निर्वस्त्र करके बहुत ह्यूलेट किया गया और जब इस बारे में उन्होंने पुलिस से हेल्प मांगी तो उन्होंने भी उन लोगों का ही साथ दिया और तब उन्होंने अपनी एसयूवी लिए। 

इनका बदला लेने के लिए सोचा और उसके लिए उन्हें बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत थी और उसी के लिए उन्होंने अलग अलग लोगों से नाम बदलकर शादियां की और उन्हें उनकी बैटिंग ऐनिवर्सरी मारकर उनके पैसों को क्लेम कर लिया। अब यह सब जानने के बाद सीधे मुझसे कहता है कि उनके साथ गलत जरूर हुआ था, पर उन्होंने कुछ मासूम लोगों को मारकर क्राइम किया है, इसलिए उन्हें उसकी सजा जरूर मिले गी। और तब कैथरीन सेवकों बहुत अच्छे से धो देती है और उसे मारकर चेन से बांध देती। जहाँ पर कैथरीन अपने द्वारा बनाए गए उस के बारे में उसे बताती है जिससे उसने अब तक सारे लोगों को मारा था और अब वो उसीसे को भी मारना चाहती थी। 

इस पर सेफ देव हंसते हुए कहता है कि वो इतनी देर से उस से इसीलिए हार रहा था। क्योंकि उसे इस डर के बारे में उससे जानना था और फिर सब जब खुद को छुड़ाकर कैथरीन को बहुत बुरी तरह से मारता है और इसके बाद वो उन दोनों को अरेस्ट कर लेता है और इस केस को फाइनली सॉल्व कर दिया जाता है और इसी के साथ इस मूवी की भी एंडिंग हो जाती हैं!

Sunday, 9 October 2022

haridayam movie || 2022 || पूरी फिल्म कि रियल कहानी हिंदी मैं || बेस्ट रोमांस ड्रामा मूवी मलयालम लैंग्वेज

October 09, 2022 0
haridayam movie || 2022 || पूरी फिल्म कि रियल कहानी हिंदी मैं || बेस्ट रोमांस ड्रामा मूवी मलयालम लैंग्वेज

haridayam movie || 2022 || पूरी फिल्म कि रियल कहानी हिंदी मैं || बेस्ट रोमांस ड्रामा मूवी मलयालम लैंग्वेज 



About : 

कल्याणी प्रिवदर्शन
प्रणव मोहनलाल
दर्शाना राजेंद्रण
अन्नू
अभिषेक जोसेफ जॉर्ज
अस्वथ लाल
अरुण कुरैन
कलेश रामानंद
अन्न जमीला सलीम
मारिया विंसेंट
मंजुला मोहनदास
मेघा थॉमस
निखील नायर
अंजली नायर
सेरह मैथ्यूज
थुशरा पिल्लई
जॉनी एंटनी
अजू वरघेसे
विषक नायर
सुराज सन
विजयराघवन
मथुककुट्टी 

Director : विनीत शश्रीनिवासन 

Google users liked this Film : 94%

मूवी कि स्टोरी : 

कहानी की शुरुआत होती है अरुण नाम के लड़के से, जिसने अंतर अपनी ट्रेन पकड़ी और उसकी सीट अभी कन्फर्म नहीं है। अरुण इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए चेन्नई जा रहा है। 

अरुण सीट के लिए टीसीसी बात कर रहा है जो अरुण को एक सीट नम्बर बताकर कहता है कि उस सीट पर एक आदमी होगा। उसके पास जाकर अपने लिए सीट की बात कर लो। 

अरुण उस सीट पर जाता है और वहाँ उसी ऐंटनी नाम का लड़का मिलता है। ऐन्टी नी से बात करने पर पता चलता है की वो भी उसी कॉलेज के सीटेक में पढ़ाई के लिए जा रहा होता है। दोनों की इस दौरान अच्छी दोस्ती हो जाती है। कैंपस पहुंचने के बाद। 

अरुण और एंटनी को उनका रूम अलॉट किया जाता है। अरुण के रूम के सामने वाले रूम में दो लड़के होते हैं जिनका म्यूसिक में काफी इंटरेस्ट होता है। उसमें से एक लड़के का नाम होता है प्रतीक तिवारी। अब सारे फ्रेशर्स को कैंपस विज़िट कराया जा रहा होता है और वहाँ के रूल्स बताए जा रहे होते हैं। 

सभी को वहाँ एक रूम दिखाया जाता है। और वो लोग थे। इस रूम को नाम दिया गया है सीक्रेटली। इसकी खासियत यह है कि इस रूम का दरवाजा सभी स्टूडेंटस के लिए उनके फाइनल ईयर के लास्ट डे पर ही खुलता है। स्टूडेंट्स इसके लिए काफी एक्साइटेड लगते हैं। 

इसके बाद सीनियर्स फ्रेशर्स को मिलने के लिए बुलाते हैं, जहाँ वो सभी फ्रेशर्स को। कुछ रूल्स फॉलो करने के लिए बताते हैं जैसे सीनियर से मिलने पर उन्हें सैल्यूट करना, स्टाइलिश कपड़े ना पहनकर सादे कपड़े पहनना। फ्रेशर्स उनकी बातें ये सोचकर मान लेते हैं की थोड़े वक्त की ही तो बात है, उसके बाद हम भी सीनियर्स बन जाएंगे। 

फिर 1 दिन सीनियर्स अपने जूनियर्स की रैगिंग कर रहे होते हैं। जहाँ अरुण की नज़र एक लड़की पर जाती है जो उसे पहली बार में ही पसंद आ जाती है, उसके बाद वो उसी गाना गाते हुए सुनता है और उसे कहता है कि उसने काफी अच्छा गाना गाया है और उसका नाम पूछता है उस लड़की का नाम होता है। 

दर्शना अरुण काफी अच्छा गिटार बचा लेता है और दर्शना के साथ। इसकी परफॉर्मेंस तय होती है जिसके चलते दोनों प्रैक्टिस कर रहे होते है। तभी वहाँ उसके सीनियर्स अरुण को दर्शना से दूर रहने की वॉर्निंग देते हैं। तभी वहाँ एक टीचर आकर सीनियर्स को रैगिंग ना करने की सलाह देती है। 
सीनियर्स काफी हिस्से में होते हैं और 1 दिन अरुण को हॉस्टल में अकेला पाकर। उसे खूब मारते पीटते हैं तभी प्रतीक वहाँ आकर सब को धमकाता है और सभी सीनियर्स को वहाँ से भगा देता है। दर्शना को जब पता चलता है कि सीनियर्स ने अरुण को पीटा है तो वो उन सब की कम्प्लेंट कर देती है। 

उसके बाद अरुण दर्शना को प्रोपोज़ कर देता है। दर्शनार्थ जवाब देने के लिए थोड़ा वक्त मांगती हैं। अरुण और दर्शना एक रात बाहर बीच के किनारे मिलने जाते हैं जहाँ दर्शना अरुण को बताती है कि वो भी उसे पहली नजर में ही पसंद आ गया था। 

अगले दिन ऐन्थोनी अरुण को बताता है कि उसे अपनी एक ऑनलाइन फ्रेंड से मिलने के लिए जाना है और अरुण को भी साथ चलने के लिए कहता है। जो लड़की? एंटनी से मिलने आयी होती है। उसके साथ उस लड़की की एक फ्रेंड भी आयी होती है। 

अरुण और उस लड़की की फ्रेंड दोनों रेस्ट्रॉन्ट के बाहर एंटनी और उसकी फ्रेंड का वेट कर रहे होते है। तभी वो लड़की अरुण से पूछती हैं कि क्या उसकी कोई गर्ल फ्रेंड है? तब अरुण इनकार कर देता है तभी पुलिस आ कर वहाँ आए सारे कपल्स को भगाने लगती है। 

अरुण और एन्टनी भी वहाँ से भाग जाते हैं। अरुण को गिल्ट हो रहा होता है की उसने दर्शना के साथ सही नहीं किया। अगले दिन जब दर्शना को पता चलता है कि अरुण भी उन कपल्स में मौजूद था तो वो उससे रिलेशनशिप खत्म कर देती है। अरुण दर्शना को बहुत समझता है पर कोई फायदा नहीं होता। 

दर्शना से अलग होने का दर्द अरुण के लिए बर्दाश्त करना बहुत मुश्किल हो जाता है जिसके चलते वो सारे बुरे कामों जैसे जूनियर्स की रैगिंग करना, उन्हें मारना पीटना, सिगरेट, शराब पीना इन सब का हिस्सा बन जाता है। अरुण दर्शना को जलाने के लिए उसके सामने जान बूझकर? माया नाम की लड़की से बात करता है। 

कुछ वक्त बाद एक कॉलेज फेस्ट में केदार नाम का एक सिंगर परफॉर्मेंस के लिए आया होता है। दर्शना उसे बहुत पसंद करती है। 1 दिन जब दर्शना केदार के साथ कहीं जा रही होती है तब अरुण दर्शना को बताता है कि केदार एक वुमनाइजर है और वो उसके लिए। ठीक नहीं है लेकिन 

दर्शना उसकी बातों पर खास ध्यान नहीं देती और केदार के साथ चली जाती है। फिर केदार का फ़ोन दर्शना के हाथ लगता है जिसमें वो बहुत सारी लड़कियों की मेसेजेस देखती है और केदार का कैरेक्टर समझ जाती है और उसकी मुँह पर तमाचा मारके बहार आ जाती है। 

जिसके बाद वो दर्शना को धमकाता है कि वो उसे बदनाम कर देगा। ये बात जब अरुण को पता चलती है तो वह केदार को काफी पीटता है और दर्शना के सामने लाकर खड़ा कर देता है। इसकी बाद अरुण अपने दोस्तों का बुरा साथ छोड़कर अपने एक दोस्त के घर चला जाता है जहाँ वह सुकून से पड़ता है। 

पर फिर भी। वो सिर्फ एक ही पेपर क्लियर कर पाता है, उन्हीं की क्लास का टॉपर होता है। सेलवा सिल्वा कोचिंग क्लासेस चलाता है। अरुण और ऐंटनी उससे बात करके उसकी कोचिंग क्लासेस जॉइन कर लेते है, जिसके बाद वह पढ़ाई में बहुत ध्यान देते हैं और अगले सेमेस्टर के एग्जाम्स में अरुण फिफ्थ आता है, 

जिसमें वो लाइन से 18 पेपर्स क्लियर कर लेता है, उस दिन सेलवा अरुण से पार्टी मांगता है। जब सब कैंपस से बाहर जा रहे होते हैं तब सेलवा का ऐक्सिडेंट हो जाता है और उसी वक्त उसकी मौत हो जाती है। ये हादसा और उनको अंदर से हिला कर रख देता है। 

उसके बाद अरुण और उसके दोस्त सेलवा की क्लासेस को कंटिन्यू रखने का फैसला करते हैं। फिर 1 दिन अरुण को माया कॉल करके बताती है उसके पिता की मौत हो गई है। अरुण माया के घर पहुंचता है। माया काफी टूट चुकी होती है और पूछती हैं कि जितनी मोहब्बत उसने दर्शना से की है क्या वो उतना ही प्यार माया से भी करता है 

जिसका जवाब उसे अरुण की खामोशी में? ना ही मिलता है। माया अरुण से अलग हो जाती है। कुछ वक्त बाद अरुण के बैच का कॉलेज में आखिरी दिन होता है। सब काफी खुश होते हैं। अरुण और उसके कुछ साथियों की कैंपस प्लेसमेंट हो जाती है। आज वो दिन है जब सभी स्टूडेंटस को सीक्रेट थाली में ले जाया जाता है। 

सब वहाँ जाते हैं। और उस रूम में प्रीवियस बैचेस के स्टूडेंटस ने अपने थॉट्स लिखे होते है और अरुण के सारे दोस्त भी। वहाँ कुछ ना कुछ लिख रहे होते हैं और उनके पास लिखने को कुछ नहीं होता। अब सब अपने घर चले जाते हैं। फिर मूवी 2 साल के लीप के बाद दिखाई जाती है। 

लीप के बाद अरुण को पहाड़ों चरणों जंगलों की तस्वीरें खींचते हुए दिखाया जाता है, जिसे देखकर लगता है कि उसे फोटॉग्रफी करना बहुत पसंद है और उनका इन्ट्रेस्ट नेचर की ब्यूटी कैप्चर करने में होता है। वो काफी अच्छी फोटोग्राफी करता है। वहीं दर्शना एक ब्लॉगर बन चुकी है और प्रतीक एक बहुत बड़ा सिंगर बन चुका है। 

1 दिन बस में ट्रैवल करते वक्त अरुण की मुलाकात जिमी नाम के एक आदमी से होती है जो वेडिंग फोटोग्राफर होता है और वो अरुण की फोटोग्राफी से इंप्रेस होकर उसे अपने साथ काम करने का ऑफर देता है। अरुण उसके ऑफर को एक्सेप्ट कर लेता है। जिन ही को समझ नहीं आ रहा होता की वो कैसे अपने बिज़नेस को प्रोमोट करेंगे। 

जब अरुण जिमी को कहता है कि हमारे लिए प्रमोशन्स प्रतीक तिवारी करेगा, जिमी विश्वास नहीं करता क्योंकि प्रत्येक आप एक बहुत बड़ा सिंगर बन चुका है और कोई इतना बड़ा सिंगर उनकी मदद क्यों करेगा? लेकिन अरुण जिमी को बताता है कि प्रतिक मेरा कॉलेज के दिनों का बहुत अच्छा दोस्त है। 

वो हमारी मदद जरूर करेगा और ऐसा ही होता है उनकी फोटॉग्रफी कंपनी को प्रतीक ऑनलाइन प्रोमोट करता है, जिससे उन्हें बहुत से इवेंट्स में फोटोग्राफी करने की कौनसा आने लगते हैं। अरुण इस काम से बहुत खुश हैं। एक शादी में फोटोग्राफी करते वक्त उसे नित्य नाम की एक लड़की दिखती है, जिसे वो। 

बहुत पसंद करने लगता है। नित्या की कजिन की शादी केदार से तय होती है। जब अरुण को ये बात पता चलती है तो वो नित्या को केदार के बारे में सब बताता है। इसके बाद नित्या और अरुण बहुत अच्छी दोस्त बन जाते हैं और नित्या अपने मम्मी पापा से उसकी शादी अरुण से कराने को कहती है। 

नित्या के पिता पहले तो इस शादी के लिए राजी नहीं होते हैं, उनका मानना ये है की नित्या एक कंपनी में इंजीनियर हैं और अरुण एक मामूली सा वेडिंग फोटोग्राफर, फिर नित्या और उसकी बहन की उन्हें समझाने पर नित्या की शादी अरुण से करवाने के लिए तैयार हो जाते हैं। अरुण अपनी शादी के लिए अपने कॉलेज के सारे दोस्तों को बुलाता है। 

जिनमें से एक दर्शना भी होती है। माया भी खुशी, खुशी, अरुण की शादी का हिस्सा बनने आती है। दर्शना अरुण के कहने पर उसकी शादी के फंक्शन्स में आने के लिए तैयार तो हो जाती है पर वो अपनी और अरुण के रिश्ते को भूल नहीं पाती है। उसी अंदर ही अंदर ये परेशानी हो रही होती है की उसकी आँखों के सामने। 

जब अरुण किसी और का हो जायेगा। फिर दर्शना अरुण की पार्टी बीच में ही छोड़कर जा रही होती है। तब ऐन्थोनी उसके पीछे भाग कर उससे पूछता है की वो पार्टी के बीच में से कहा जा रही है। तब दर्शना उसे बताती है कि वो अरुण को किसी और का होता हुआ नहीं देख सकती। दोनों की शादी हो जाती है। 

और वो एक दूसरे के साथ बहुत खुश होते हैं। कुछ वक्त के बाद अरुण का बेटा पैदा होता है और वो ये खुशखबरी सबसे पहले दर्शना को बताता है। अरुण अपने बेटे का नाम सेलवा रखता है। अब दर्शना भी शादी करने का फैसला करती है और वो अरुण को चेन्नई में अपनी शादी के लिए इनवाइट करती है। 

शादी से एक रात पहले वो अरुण को मिलने के लिए उसी बीच पर बुलाती है जहाँ वह दोनों शुरू में गए थे। अरुण नित्या को बताकर आता है की वो दर्शना से मिलने जा रहा है और नित्या उसे जाने देती है। हालांकि पहले अरुण नित्य से झूठ बोलकर जा रहा होता है कि वो अपने सभी दोस्तों के साथ होटल में पार्टी करने जा रहा है। 

फिर वो नित्या को सब सच बता देता है। दर्शना को ये बातें परेशान कर रही है कि क्या शादी के बाद वो इतनी आजाद रह पाएगी? घूम पाएगी? जैसे की अब रहती और घूमती है। उसे डर होता है कि जैसे कई शादियां नहीं चल पाती और टूट जाती है। 

नहीं उसकी साथ भी तो वैसा नहीं होगा। दर्शना अरुण से पूछती हैं कि अगर वो उसे फर्स्ट ईयर में माफ़ कर देती तो वो दोनों आज भी एक साथ होते जिसके जवाब में अरुण उसे बताता है कि कुछ मोमेंट लाइफ में एहसास कराते हैं कि हम किस के लिए जी रहे हैं और मेरी पूरी रीजन्स नित्या और मेरा बेटा सेलवा है। 

उन मोमेंट को एन्जॉय करना चाहिए। ऐसा कहकर वो दर्शना को कहता है की अब तुम रेस्ट करो कल तुम्हारी शादी है। दर्शना की शादी के बाद अरुण और नित्या एअरपोर्ट जा रहे होते हैं और उनकी फ्लाइट डिले होती है। इसलिए उतनी देर में अरुण के सीटेक जाता है और वह अपने पुराने दिन याद करता है। 

वो सीक्रेट एलिमेंट जाने के लिए वहाँ की चाबी मांगता है तो उसे पहले तो नहीं मिलती पर बाद में दे दी जाती है और अरुण के पास आज लिखने के लिए कुछ था और उसने वहाँ लिखा, थैंक यू फॉर मे किंग मी हुआ। और यहां कहनी खत्म हो जाती है